नई दिल्‍ली : हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग (Election Commission) की बैठक जारी है. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा के अलावा दोनों चुनाव आयुक्त और सभी डिप्टी इलेक्शन कमिश्नर बैठक में मौजूद हैं. दरअसल, चुनाव आयोग की टीम दोनों राज्‍यों का दौरा कर तैयारियों का जायजा ले चुकी है. सूत्रों के मुताबिक, अगले एक दो दिन में चुनाव की तारीखों का ऐलान संभव है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, महाराष्ट्र, हरियाणा के अलावा झारखंड की मौजूदा विधानसभाओं का कार्यकाल कुछ माह बाद खत्‍म होने वाला है. इसके चलते इन तीनों राज्‍यों में साल के आखिर से पहले चुनाव होने हैं. तीनों राज्‍यों में इस वक्‍त भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार है.


LIVE TV...



उल्‍लेखनीय है कि महाराष्ट्र में विधानसभा की 288 सीटें हैं, जबकि हरियाणा में 90 और झारखंड में 81 सीटे हैं, जिन पर चुनाव होने हैं. इनके लिए इस साल के अंत तक चुनाव होने हैं. इन तीनों ही राज्यों में अक्टूबर 2014 में विधानसभा चुनाव हुए थे और 19 अक्‍टूबर को चुनावी नतीजों का ऐलान हुआ था. लिहाजा, इन तीनों ही प्रदेशों की विधानसभा का कार्यकाल जल्द खत्म होने जा रहा है. 


इन विधानसभा चुनाव में तीनों ही राज्यों में बीजेपी की सरकार बनी थी. महाराष्ट्र विधानसभा की बात करें तो यहां बीजेपी को 288 सीटों में से 122 सीटें मिली थीं. वहीं हरियाणा की 90 सीटों में से बीजेपी के खाते में 47 सीटें गई थीं, जिसके बाद यहां मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्‍व में बीजेपी की सरकार बनी थी. झारखंड में भी बीजेपी को विधानसभा की 81 सीटों में से 37 पर जीत मिली थी, जिसके बाद रघुबर दास वहां मुख्यमंत्री बने थे.