Bheega Bheega Hai Sama Song History: सोशल मीडिया पर स्क्रोल करते समय आपके कान में 'भीगा भीगा है समां, ऐसे में है तू कहां' गाना बार-बार सुनाई पड़ रहा होगा. अचानक से ये गाना कहां से आ गया, इसे किस ने गाया है और ये कैसे इतना वायरल हो गया, क्या आपने कभी सोचा है. आइए इस गाने का इतिहास जानते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वायरल गाने का इतिहास
ये वायरल गाना जिसने आपका सोशल मीडिया फीड भर दिया है साल 1954 में आई फिल्म 'नागिन'(Nagin) का है. इस गाने को स्वर कोकिला लता मंगेशकर( Lata Mangeshkar) ने गाया था. लोगों के दिलों पर राज करने वाले ये गाने वैजयंती माला, प्रदीप कुमार, जीवन और मुबारक सुलोचना पर फिल्माया गया था. इस सदाबहार नगमे के Music Producer हेमंत कुमार थे. इस गाने को राजेंद्र कृष्ण ने लिखा है.


वायरल वीडियो सबसे पहले हुआ था टिक-टॉक(Tik Tok) पर अपलोड
इस वीडियो को सबसे पहले टिक-टॉक पर अपलोड किया गया था. वायरल वीडियो में एक महिला किसी फंक्शन में हरे रंग का कुर्ता-पैजामा पहन कर डांस करती दिखाई दे रही है, जिसको लोगों ने खूब पसंद किया है. क्रियेटर्स इस गाने पर अलग-अलग तरह का कटेंटे बना कर रहे हैं. लोगों ने इस सांग को खूब शेयर किया है. इस समय ये यू ट्यूब(U Tube), इंस्टाग्राम(Instagram), टिक-टॉक हर जगह छाया हुआ है.



कौन है ये वायरल गर्ल?
लता मंगेशकर के इस गाने पर डांस करने वाली ये वायरल लड़की पाकिस्तान के लाहौर की रहने वाली है और इनका नाम आयशा है. इस लड़की के नए-नए वीडियो वायरल हो रहे हैं. आयशा का एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें ये अपने दोस्तों के साथ ग्रुप डांस करते नजर आई हैं.


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi, अब किसी और की जरूरत नहीं