Patna: भोजपुरी सुपरस्टार रितेश पांडे का भोजपुरी होली गाना 'रंग मरचाई लेखा लागे' रिलीज होते ही वायरल हो गया है. इस गाने को दर्शकों का इतना प्यार मिला है कि एक ही दिन में 15 लाख व्यूज यूट्यूब पर पार कर गया है. दर्शकों ने इस होली गाने को बेहद पसंद किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह होली गीत वेब म्यूजिक कंपनी से रिलीज किया गया है. गाने के वीडियो में रितेश पांडे और भोजपुरी फिल्म अदाकारा अदाकारा डिंपल सिंह की लाजवाब कमेस्ट्री ने खूब धमाल मचा रहा है. इस गाने को कुछ ही दिनों में 41 लाख के आंकडे़ं को पार कर लिया है.



 रितेश पांडे गाने के साथ ही अपनी कुशल अभिनय के दम पर लोगों को अपना दीवाना बना रखा है. वहीं भोजपुरी सिनेमा मदमस्त आवाज की मल्ल्किा और लगातार सुपरहिट गानों को अपनी आवाज से सजाकर दर्शकों को अपना दीवाना बना चुकी शिल्पी राज के दीवाना भी बड़ी संख्या में भोजपुरी के दर्शक हैं. ऐसे में इनका होली सॉन्ग 'रंग मरचाई लेखा लागे' धमाल मचा रहा है.  


 गाना 'रंग मरचाई लेखा लागे' को अब तक 4,107,542 लोगों ने देख लिया है वहीं इस गाने को 74k से ज्यादा के लाइक्स और कमेंट्स आ चुके हैं.


ये भी पढ़ें- खेसारी लाल इस बार होली में झुकने को तैयार नहीं, क्या है प्लान देखें वीडियो में


भोजपुरी में एक के बाद एक धमाल मचा रहे रितेश पांडे ने जा ए चन्दा, हेलो कौन, लौंडिया लंदन से लाएंगे सहित तमाम सुपरहिट व धमाकेदार गानों से अपने दर्शकों व फैंस का दिल जीत रहे हैं. भोजपुरी होली गाना 'रंग मरचाई लेखा लागे' गाने के गीतकार मंजी मीत हैं, संगीतकार आर्या शर्मा हैं. वीडियो निर्देशक लवकेश विश्वकर्मा, कोरियोग्राफर लक्की विश्वकर्मा हैं. परिकल्पना छोटन पांडे का है.