खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज के इस सुपरहिट होली गाने 'मैं होली में झुकेगा नहीं' ने धमाल मचा रखा है. खेसारी लाल यादव का रंगीन मिजाज और होली का रंग और साथ में हसीनाओं की टोली ने होली का मजा दोगुना कर रहा है.
Trending Photos
Patna: भोजपुरी सिनेमा के हिट मशीन खेसारी लाल यादव ने गायकी के साथ -साथ होली में धमाल मचाने के लिए भी जाने जाते है. बहुत कम लोगों को पता है कि खेसारी लाल की होली बेहद खास तरीके से मनाते है.
खेसारी लाल यादव होली बिल्कुल देसी अंदाज में मनाते है, जो कि इसकी झलक इनके गाने में दिख जाता है. यकीन नहीं है तो इनके नये होली गाने का नाम देख ले आपको पता लग जाएगा. इनके नये होली गाने का नाम 'मैं होली में झुकेगा नहीं' है.
खेसारी लाल गाने के साथ ही अपनी कुशल अभिनय के दम पर लोगों को अपना दीवाना बना रखा है. वहीं भोजपुरी सिनेमा मदमस्त आवाज की मल्ल्किा और लगातार सुपरहिट गानों को अपनी आवाज से सजाकर दर्शकों को अपना दीवाना बना चुकी शिल्पी राज के दीवाना भी बड़ी संख्या में भोजपुरी के दर्शक हैं. ऐसे में इनका होली सॉन्ग धमाल मचा रहा है.
ऐसे में यूट्यूब पर खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज की आवाज का जादू ऐसा चला कि इनके एक गाने ने रिकॉर्ड का पहाड़ खड़ा कर दिया है. इस गाने को रिलीज के बाद से अब तक 12 लाख से ज्यादा बार लोगों ने यूट्यूब के अंकिता फिल्मस के एंटरटेनमेंट चैनल पर देख लिया है.
इस गाने के वीडियो में खेसारी लाल यादव हसीनाओं के साथ होली की मस्ती में डूबे नजर आ रहे हैं. खेसारी लाल यादव का रंगीन मिजाज और होली का रंग और साथ में हसीनाओं की टोली होली का मजा दोगुना कर रहा है.
खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज के इस सुपरहिट होली गाने 'मैं होली में झुकेगा नहीं' ने धमाल मचा रखा है. इस गाने को अंकिता फिल्मस पर भी रिलीज किया गया है. यह गाना तेजी से वायरल हो रहा है. इस गाने का वीडियो देखकर आपको भी रंग में रंगने पर मजबूर कर देगा. दर्शकों को यह वीडिया खूब पसंद आ रहा है. यहां इस वीडियो को अभी तक 1,270,829 से ज्यादा व्यूज और 54K के लाइक्स मिले हैं.
ये भी पढ़ें- अनुपमा यादव का भोजपुरी गाना 'जवनिया' रिलीज, गाने में हॉटनेस की खान नीलम गिरी दिखीं
खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज के इस सुपरहिट गाने 'मैं होली में झुकेगा नहीं' के बोल कृष्णा बेदर्दी ने लिखे हैं जबकि इसका संगीत आर्या शर्मा ने दिया है. इस गाने के डिजिटल हेड सुलभ कुमार और इस वीडियो को आशीष सत्यार्थी ने डायरेक्ट किया है.