अलका याग्निक की आवाज में भोजपुरी गाना `Pyaar Kahe Banaya Ram Ne`, मचा रहा गर्दा
भोजपुरी सिनेमा ( Bhojpuri cinema) में एक से एक फिल्में लगातार रिलीज होती रहती हैं. भोजपुरी सिनेमा का दायरा पिछले कुछ सालों में लगातार बढ़ा है.
Patna: भोजपुरी सिनेमा ( Bhojpuri cinema) में एक से एक फिल्में लगातार रिलीज होती रहती हैं. भोजपुरी सिनेमा का दायरा पिछले कुछ सालों में लगातार बढ़ा है. अब तो भोजपुरी भाषा के दिग्गज कलाकारों और गायकों के अलावा हिंदी सिनेमा के कलाकार और दिग्गज भी अपने हुनर की आजमाइश भोजपुरी सिनेमा के पर्दे पर कर रहे हैं. भोजपुरी के गानों में अपनी गायकी का जलवा विनोद राठौड़ (Vinod Rathod), उदित नारायण (Udit Narayan) एवं अलका याग्निक (Alka Yagnik) सरीखे लोगों ने दिखाया तो वहीं अभिनय के जरिए भोजपुरी सिनेमा के पर्दे पर अमिताभ (Amitabh), नगमा (Nagma) सरीखे कलाकारों ने अपनी छाप छोड़ी.
फिल्म पहली नजर को सलाम (PAHALI NAZAR KO SALAM) में इसी तरह का एक गाना था जिसमें अलका याग्निक ने अपनी आवाज दी थी. इस फिल्म के गाने प्यार काहे बनाया राम ने (Pyaar Kahe Banaya Ram Ne) यूं तो हिंदी फिल्म लाल-दुपट्टा मलमल का के गाने से प्रेरित थी. लेकिन इस गाने को भी अलका याग्निक ने अपनी आवाज से सजाया था. उनकी आवाज का नशा भोजपुरी दर्शकों के सिर चढ़कर बोला था. इस गाने में अलका के साथ ओम झा (Alka Yagnik, Om Jha) की आवाज थी. इस गाने को सुनकर आपको हिंदी फिल्म के गाने की याद हो आएगी.
फिल्म पहली नजर को सलाम (PAHALI NAZAR KO SALAM) में Raj Ranjeet, Antra Banerjee,Sushil Singh,Sanjay Pandey मुख्य भूमिका में नजर आए थे. इस फिल्म के इस गाने प्यार काहे बनाया राम ने (Pyaar Kahe Banaya Ram Ne) को Worldwide Music Bhojpuri के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था, जहां आप इस वीडियो को देख सकते हैं. इस वीडियो को अब तक 24,623,475 से ज्यादा लोगों ने देखा है. वहीं इसको 23 हजार से ज्यादा लाइक्स भी मिले हैं.
ये भी पढ़ें- बोली आम्रपाली दुबे 'Nase Nase Chadhata Je Jahariya', मचा गर्दा
Raj Ranjeet, Antra Banerjee पर फिल्माए इस गाने प्यार काहे बनाया राम ने (Pyaar Kahe Banaya Ram Ne) के बोल Shyam Dehati ने लिखे हैं. जबकि इसका संगीत Om Jha ने दिया है. इसके साथ ही इस फिल्म को Santosh Mishra ने डायरेक्ट किया है. जबकि इस फिल्म को Ranjeet Kumar Jha ने प्रोड्यूस किया है. यह वीडियो एक बार फिर से यूट्यूब के सर्चिंग लिस्ट में नंबर वन पर आ गया है.