बोली आम्रपाली दुबे `Nase Nase Chadhata Je Jahariya`, मचा गर्दा
भोजपुरी सिनेमा ( Bhojpuri cinema) की सबसे खूबसूरत और हॉट अभिनेत्री आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) की अदाओं के दीवाने भोजपुरी में बड़ी संख्या में लोग हैं. दिनेश लाल यादव और आम्रपाली की जोड़ी को भोजपुरी दर्शक इस सिनेमा जगत की सबसे हॉट जोड़ी मानते हैं.
Patna: भोजपुरी सिनेमा ( Bhojpuri cinema) की सबसे खूबसूरत और हॉट अभिनेत्री आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) की अदाओं के दीवाने भोजपुरी में बड़ी संख्या में लोग हैं. दिनेश लाल यादव और आम्रपाली की जोड़ी को भोजपुरी दर्शक इस सिनेमा जगत की सबसे हॉट जोड़ी मानते हैं. लेकिन इससे अलग आम्रपाली दुबे के कुछ आइटम सॉन्ग में उनका जलवा देखकर आपके पसीने छुट जाएंगे.
फिल्म पहली नजर को सलाम (PAHALI NAZAR KO SALAM) के इस आइटम नंबर 'नशे-नशे चढ़ता जे जहरिया' (Nase Nase Chadhata Je Jahariya) के वीडियो में आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) की अदाएं आपके अंदर का तापमान बढ़ा देगी. इस गाने को प्रियंका सिंह और ओम झा (Priyanka Singh, Om Jha) ने गाया है. इस फिल्म में आम्रपाली भले ही इस गाने में नजर आई हों लेकिन फिल्म के जरिए उन्होंने दर्शकों के दिलों पर अपनी छाप छोड़ दी है.
फिल्म पहली नजर को सलाम (PAHALI NAZAR KO SALAM) में Raj Ranjeet, Antra Banerjee,Sushil Singh,Sanjay Pandey मुख्य भूमिका में नजर आए थे. इस फिल्म के इस गाने 'नशे-नशे चढ़ता जे जहरिया' (Nase Nase Chadhata Je Jahariya) को Worldwide Music Bhojpuri के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था, जहां आप इस वीडियो को देख सकते हैं. इस वीडियो को अब तक 8,414,116 से ज्यादा लोगों ने देखा है. वहीं इसको 18 हजार से ज्यादा लाइक्स भी मिले हैं.
ये भी पढ़ें- निरहुआ से बोलीं Akshara Singh 'देह में उठल बा दरदिया', Video वायरल
आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) पर फिल्माए इस गाने 'नशे-नशे चढ़ता जे जहरिया' (Nase Nase Chadhata Je Jahariya) के बोल Pyare Lal Yadav ने लिखे हैं. जबकि इसका संगीत Om Jha ने दिया है. इसके साथ ही इस फिल्म को Santosh Mishra ने डायरेक्ट किया है. जबकि इस फिल्म को Ranjeet Kumar Jha ने प्रोड्यूस किया है. यह वीडियो एक बार फिर से यूट्यूब के सर्चिंग लिस्ट में नंबर वन पर आ गया है.