निरहुआ से बोलीं Akshara Singh 'देह में उठल बा दरदिया', Video वायरल
Advertisement
trendingNow11022256

निरहुआ से बोलीं Akshara Singh 'देह में उठल बा दरदिया', Video वायरल

भोजपुरी सिनेमा ( Bhojpuri cinema) में अपने अभिनय और गायकी के दम पर सुपरस्टार बन चुके दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav “ Nirhua”) को लेकर भोजपुरी के दर्शकों की दीवानगी का कहना ही क्या, ऊपर से उसी वीडियो में अक्षरा सिंह (Akshara Singh) का होना लोगों के लिए तोहफे से कम नहीं है.

निरहुआ से बोलीं Akshara Singh 'देह में उठल बा दरदिया', Video वायरल

Patna: भोजपुरी सिनेमा ( Bhojpuri cinema) में अपने अभिनय और गायकी के दम पर सुपरस्टार बन चुके दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav “ Nirhua”) को लेकर भोजपुरी के दर्शकों की दीवानगी का कहना ही क्या, ऊपर से उसी वीडियो में अक्षरा सिंह (Akshara Singh) का होना लोगों के लिए तोहफे से कम नहीं है. दिनेश लाल यादव को चाहनेवाले करोड़ों की संख्या में लोग है. इसके साथ ही भोजपुरी की दुनिया में अपनी आवाज और अभिनय के दम पर लोगों को अपना दीवाना बना चुकी अक्षरा सिंह  (Akshara Singh) को चाहनेवाले भी उतनी ही बड़ी संख्या में लोग हैं. ऐसे में दोनों का एक साथ एक वीडियो में होना दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. 

दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav “ Nirhua”) और अक्षरा सिंह  (Akshara Singh) की फिल्म दिलेर (Diler) का एक गाना 'देह में उठल बा दरदिया' (Deh Me Uthal Ba) यूट्यूब पर रिलीज के साथ ही वायरल हो गया था. इस गाने को एक बार फिर से यूट्यूब पर जमकर सर्च किया जा रहा है. इस गाने को इंदू सोनाली (Indu Sonali) ने गाया है, गाने में इंदू की आवाज आपको दीवाना बना देगी. वहीं अक्षरा सिंह की हॉट अदाएं आपका पसीना छुड़ाने के लिए काफी है. 

दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav “ Nirhua”) और अक्षरा सिंह  (Akshara Singh) के गाने 'देह में उठल बा दरदिया' (Deh Me Uthal Ba) को  Wave Music के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था, जहां आप इस वीडियो को देख सकते हैं. इस वीडियो को अबतक 11,082,349 से ज्यादा लोगों ने देखा है. वहीं इसको 17 हजार से ज्यादा लाइक्स भी मिले हैं. 

ये भी पढ़ें- Samar Singh ने Neelam Giri से कहा 'Lagelu Jaan Maar Ho', मिला ये जवाब

दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav “ Nirhua”) और अक्षरा सिंह  (Akshara Singh) का यह गाना  'देह में उठल बा दरदिया' (Deh Me Uthal Ba) के बोल Pyare Lal Yadav ने लिखे हैं. जबकि इसका संगीत  Vijay Laxmi International ने दिया है. इसके साथ ही इस फिल्म को Subbarao Goswami ने डायरेक्ट किया है. जबकि इस फिल्म को Dr. Sunil Kumar ने प्रोड्यूस किया है. यह वीडियो एक बार फिर से यूट्यूब के सर्चिंग लिस्ट में नंबर वन पर आ गया है. 

Trending news