Patna: भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema)की बेहतरीन अदाकारा आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) का एक गाना आज यूट्यूब (YouTube) पर रिलीज किया गया है. आपको बता दें कि भोजपुरी दर्शकों को  आम्रपाली दुबे के गाने और फिल्मों का हमेशा इंतजार रहता है. अपनी हॉट एवं दिलकश अदाकारा आम्रपाली दुबे के गाने को दर्शक खूब पसंद करते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आम्रपाली के गाने का फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं. आज आम्रपाली दुबे का एक गाना I Am Sorry  यूट्यूब पर रिलीज हो गया है.  इस गाने को  BHOJPURI BISCOPE के यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है. गाना रिलीज होने के साथ ही वायरल हो गया है.



आम्रपाली का यह गाना यूट्यूब पर टॉप सर्च में नजर आ रहा है। इस गाने में आम्रपाली दुबे और उनके हीरो के साथ कैमिस्ट्री बेहतरीन नजर आ रही है. आम्रपाली दुबे के इस भोजपुरी गाने में हिंदी के शब्दों का खूब इस्तेमाल किया गया है.


आम्रपाली दुबे के इस गाने को यूट्यूब पर खूब सर्च किया जा रहा है. वह इस गाने के वीडियो में अपने हीरो से नाराज नजर आ रही हैं और उनका हीरो उन्‍हें मनाने की कोशिश कर रहा है.


हीरो आम्रपाली को मनाने के लिए टेडीबियर, फूल सभी कुछ देता है. आम्रपाली तब भी नहीं मानती अंत में वह उन्हें सॉरी कहता है, तब जाकर आम्रपाली उसे माफी करती हैं और गले लगा लेती हैं.