Patna: भोजपुरी सिनेमा ( Bhojpuri cinema) में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में देनेवाले सुपरस्टार पवन सिंह (Pawna singh) को भोजपुरी में चाहनेवालों की संख्या करोड़ों में है. भोजपुरी के दर्शक पवन सिंह को पर्दे पर देखने को बेताब रहते हैं. वहीं अंजना सिंह (Anjana Singh) की अदाओं के दीवाने भी भोजपुरी में कम नहीं हैं. ऐसे में पवन सिंह और अंजना सिंह की जोड़ी का एक गाना तेजी से एक बार फिर यूट्यूब पर वायरल हो रहा है. यह गाना दोनों की सुपरहिट फिल्म तेरे जैसा यार कहां (TERE JAISA YAAR KAHAN) का है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फिल्म तेरे जैसा यार कहां (TERE JAISA YAAR KAHAN) का एक ऐसा ही गाना एक बार फिर से यूट्यूब पर वायरल हो रहा है. जिसमें आपको पवन सिंह का दबंग लुक अपना दीवाना बना देगा तो वहीं अंजना सिंह की हॉट अदाएं देखकर आपके पसीने छुट जाएंगे. गाना 'धानी से मार देबेलू' (dhani Se Maar Debe Lu) को अपनी आवाज से सजाया है पवन सिंह और प्रियंका सिंह (Pawan Singh, Priyanka Singh) ने. ऐसे में दर्शकों के लिए पवन सिंह और अंजना के साथ प्रियंका की आवाज का कॉकटेल बोनस से कम नहीं है.  



फिल्म तेरे जैसा यार कहां (TERE JAISA YAAR KAHAN) में  Pawan Singh, Akash Singh Yadav, Kajal Raghwani, Anjana Singh, Karishma Mittal, Avdhesh Mishra, Kunal Singh मुख्य भूमिका में नजर आए थे. इस फिल्म के इस गाने  'धानी से मार देबेलू' (dhani Se Maar Debe Lu) को  Worldwide Records Bhojpuri के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं, जहां आप इस वीडियो को देख सकते हैं. इस वीडियो को अब तक 2,229,066 से ज्यादा लोगों ने देखा है. वहीं इसको 11 हजार से ज्यादा लाइक्स भी मिले हैं. 


ये भी पढ़ें- अलका याग्निक की आवाज में भोजपुरी गाना 'Pyaar Kahe Banaya Ram Ne', मचा रहा गर्दा


पवन सिंह और अंजना सिंह पर फिल्माए इस हॉट गाने 'धानी से मार देबेलू' (dhani Se Maar Debe Lu) के बोल Shyam Dehati ने लिखे हैं. जबकि इसका संगीत  Madhukar Anand ने दिया है. इसके साथ ही इस फिल्म को Ravi Bhushan ने डायरेक्ट किया है. जबकि इस फिल्म को Ravi Bhushan  ने प्रोड्यूस किया है. यह वीडियो एक बार फिर से यूट्यूब के सर्चिंग लिस्ट में नंबर वन पर आ गया है.