Patna:अपनी दमदार अदाकारी से भोजपुरी फिल्मों (Bhojpuri Fans Club) के फैंस के दिलों पर राज करने वाली एक्ट्रेस पूनम दुबे (Poonam Dubey) की नई फिल्म ‘पारो’(paro) बिना देवदास (Devdas) के आ रही हैं. युवाओं पर आधारित इस फिल्म को लेकर पूनम दुबे बेहद पॉजिटिव हैं. उन्होंने फिल्म को लेकर कहा कि ‘यह एक बेटी और गर्लफ्रेंड के बीच की स्टोरी है.’ उनका कहना है कि ‘पारो’ में देवदास से रिलेटेड कुछ कहानी नहीं है. यह एक बेटी और गर्लफ्रेंड के बीच कहानी है. स्टोरी में युवा पीढ़ी के बीच की एक लव स्टोरी को उठाया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- बिहार पंचायत चुनाव: जनता ने मुखिया जी की लगाई क्लास, कहा-अबकी लीजियेगा वोट सकरकंद


पूनम दुबे (Poonam Dubey) ने बताया कि एक लड़की अपने प्यार के लिए किस हद तक जा सकती है उसे फिल्म में बखूबी दिखाया गया है. इसमें लड़की का त्याग और प्यार है. लड़की मां-बाप के प्रति फर्ज को बखूबी निभाती है. जब लड़की प्यार करती है तो हद से ज्यादा प्यार करती हैं. जब बेटी का फर्ज निभाती है तो गर्लफ्रेंड के कर्तव्य को भूल कर फर्ज की अदायगी कैसे की जाती है, इसे इस फिल्म में दर्शाया गया है. फिल्म में लड़की प्रेमिका और बेटी के बीच में फंसी है, उसके द्वंद को दिखाया गया है.


 



नीलमनी सिंह की करियर की शुरुआत


एक्ट्रेस पूनम दुबे की फिल्म ‘पारो’ के डायरेक्टर नीलमनी सिंह (Neelmani Singh) हैं. ‘पारो’से नीलमनी सिंह करियर की शुरुआत कर रहे हैं. पूनम दुबे ने बताया कि शूटिंग के दौरान नहीं लगा कि यह उनकी शुरुआत है. पूनम दुबे का कहना है वो अपने सिनेमा के साथ कम्प्रोमाइज नहीं करती हैं. भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के विवादों पर पूनम दुबे का कहना है लैक ऑफ एजुकेशन के कारण आजकल कंट्रोवर्सी देखने को मिल रही है.


भोजपुरी सिनेमा में पूनम को हासिल है खास मुकाम


आपको बता दें कि ऐक्ट्रेस पूनम दुबे ने भोजपुरी इंडस्ट्री में अपना एक खास मुकाम बनाने में सफलता हासिल की है. पूनम के लिए संघर्ष आसान नहीं था.


यह भी पढ़ें- खेसारी लाल यादव और इंदु सोनाली का रोमांस हुआ वायरल, खूब देखा जा रहा बोल्ड डांस का वीडियो

 इलाहाबाद से आकर टीवी में काम करते हुए भोजपुरी सिनेमा में पूनम ने अपने दम पर वह मुकाम बनाया, जहां से अब उन्हें हमेशा आगे ही जाना है. भोजपुरी के लगभग सभी बड़े स्टार्स के साथ काम कर चुकी पूनम को हालांकि अब भी एक ऐसे ड्रीम रोल की तलाश है, जहां से वह इस इंडस्ट्री में ऐसी छाप छोड़ दें, जो अब तक किसी ने नहीं किया है. स्वभाव में मिठास और काम में ईमानदारी पूनम को भोजपुरी इंडस्ट्री में खास बनाता है.बिना किसी विवाद के लगातार काम करते रहना और 100 फीसदी समर्पण यह दिखाता है कि वह इस इंडस्ट्री में लंबे समय तक राज करेंगी.


जानती हैं नहीं है कोई गॉडफादर


पूनम जानती हैं कि यहां उनका कोई गॉडफादर नहीं है. भोजपुरी इंडस्ट्री में इतने दिन काम कर वह इस इंडस्ट्री को भी बखूबी पहचान गई हैं. इसीलिए फिल्म साइन करने से पहले वह स्क्रिप्ट पर जोर देती हैं. 


अलग-अलग किरदार है पसंद


फिल्मों में अलग किरदार निभाने के साथ वह प्रयोगधर्मी फिल्मों के लिए भी हमेशा तैयार रहती हैं. यही वजह है कि पूनम डायरेक्टर्स की भी पसंद बन चुकी हैं. पूनम बताती हैं कि उनकी खूबसूरती का राज यही है कि वह हमेशा खुश रहती हैं. मौका चाहें जो भी हो, कोशिश यही रहती है कि चेहरा खिला रहे.