Bhojpuri Holi song 2022: खेसारी लाल यादव और अक्षरा का भोजपुरी होली गाना बवाल मचा रहा है
खेसारी लाल की खासियत है कि मौका होली का हो या दिवाली का फैंस का मूड बनाने में देर नहीं लगाते. इनके भोजपुरी गाने पर जमकर होली खेली जा रही है. आज होली है ऐसे में इनका नया गाना ‘बवाल करेंगे’ वायरल हो रहा है.
Patna: भोजपुरी सिनेमा के हिटमशीन खेसारी लाल यादव का भोजपुरी गाना ‘बवाल करेंगे’आज सुबह से होली के मौके पर बवाल मचा रहा है. यह भोजपुरी होली गाना सोसाईटी से लेकर मोहल्ले तक में गर्दा उड़ा रहा हैं. ये खेसारी लाल की खासियत है कि मौका होली का हो या दिवाली का फैंस का मूड बनाने में देर नहीं लगाते. इनके भोजपुरी गाने पर जमकर होली खेली जा रही है. आज होली है ऐसे में इनका नया गाना ‘बवाल करेंगे’ वायरल हो रहा है.
भोजपुरी सिनेमा के मेगा स्टार खेसारी लाल यादव और भोजपुरी की सुपर हॉट, बोल्ड और ग्लैमरस बाला अक्षरा सिंह दर्शकों को रंगों के त्यौहार होली में बवाल मचा रहा है. आपको बता दें कि दर्शकों को खेसारी लाल यादव और अक्षरा सिंह के इस भोजपुरी होली गाने के रिलीज का इंतजार बेसब्री से था. इस गाने को लेकर लगातार यूट्यूब पर वीडियो जारी किया जा रहा था और सोशल मीडिया के जरिए भी अपने चाहनेवालों को खेसारी लाल और अक्षरा सिंह का होली में भोजपुरी दर्शकों के लिए खास तोहफा हैं.
ऐसे में फैंस भी खेसारी लाल यादव के साथ अक्षरा सिंह अपने नए भोजपुरी होली गाना ‘बवाल करेंगे’ के साथ खूब मस्ती करते देखा जा रहा है. इस वीडियो को अक्षरा सिंह केऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है.
दरअसल रंगों का त्यौहार होली में यह गाना भोजपुरी दर्शकों के लिए बोनस है क्योंकि इनदोनों के गानों के बिना इस रंग की उमंग फीकी पड़ती नजर आती है. इस गाने के रिलीज के साथ भोजपुरी के दर्शकों के बीच एक बार फिर से खेसारी लाल यादव और अक्षरा सिंह की जोड़ी बवाल मचा रही है. इनदोनों की जोड़ी ने रिलीज के साथ ही कमाल करना शुरू कर दिया था. आज होली के मौके पर ये भोजपुरी गाना अपना रंग दिखा रहा है.
इस सुपरहिट होली गाने के रिलीज के साथ ही अक्षरा सिंह ने अपने सोशल मीडिया फैंस से पूछ भी लिया कि बवाल करने के लिए क्या सभी रेडी हैं?, इस गाने के वीडियो में अक्षरा सिंह और खेसारी लाल का अंदाज और रंग एवं गुलाल का साथ लोगों को दीवाना बना रहा है. गाने के अपलोड होने के बाद गाने के व्यूज 9,015,202 के आंकड़े को पार कर गए हैं, लोगों को अक्षरा सिंह और खेसारी लाल यादव का यह बवाल इतना पसंद आया है कि वीडियो को 392K से ज्यादा लाइक्स मिल चुका है.
ये भी पढ़ें- Bhojpuri Holi song 2022: भोजपुरी होली गाना में आया बंपर उछाल, फैंस के बीच छाया खेसारी का गाना
खेसारी लाल यादव और अक्षरा सिंह का भोजपुरी होली गाना ‘बवाल करेंगे’ के बोल मनोज मतलबी ने लिखे हैं और इसका संगीत अविनाश झा ने दिया है. इस गाने को खेसारी लाल यादव और अक्षरा सिंह ने अपनी आवाज से सजाया है. वहीं दोनों कलाकारों ने खुद वीडियो में अपने डांस और रोमांस के दमपर जान डाल दी है. इस वीडियो को डायरेक्ट और इसकी कोरियोग्राफी स्वरूप ने की है. जबकि इसको एडिट पंकज साव ने किया है.