होली के गाने में हिटमशीन खेसारी लाल यादव और एक्ट्रेस शिल्पी राज हो तो होली गाना वायरल होना तय है. इस जोड़ी के गाने वैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते है लेकिन होली स्पेशल सांग ने होली से पहले ही धमाल मचा रहा है.
Trending Photos
Patna: भोजपुरी सिनेमा के हिटमशीन खेसारी लाल यादव का भोजपुरी गाना ने आज सुबह से होली का रंग बरसा रहा है. इनके गाने पर सोसाईटी से लेकर मोहल्ले तक के फैंस ठुमके लगा रहा हैं. ये खेसारी लाल की खासियत है कि मौका होली का हो या दिवाली का फैंस का मूड बनाने में देर नहीं लगाते. इनकी पिचकारी से जमकर होली खेली जा रही है. आज होली है ऐसे में इनके नये गाने से लेकर पुराने होली गाने वायरल हो रहे हैं.
ऐसे में खेसारी लाल का भोजपुरी होली गाना 'गूगल से पुछs रजऊ' तेजी से ट्रेंड कर रहा है. इस होली गाने में खेसारी लाल के साथ एक्ट्रेस शिल्पी राज नजर आ रही हैं. इस गाने में ऐज बंपर उछाल देखा जा रहा है. इस गाने को 1 करोड़ 21 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. खबर लिखे जाने तक इस भोजपुरी होली गाने को 12,109,978 व्यूज आ चुके हैं.
होली के गाने में हिटमशीन खेसारी लाल यादव और एक्ट्रेस शिल्पी राज हो तो होली गाना वायरल होना तय है. इस जोड़ी के गाने वैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते है लेकिन होली स्पेशल सांग ने होली से पहले ही धमाल मचा रहा है. गाने में खेसारी लाल होली के मूड में नजर आ रहे है तो शिल्पी राज साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
ये भी पढ़ें- Bhojpuri Holi song 2022: खेसारी लाल यादव के भोजपुरी होली गाने ने गांव से लेकर शहर तक मचाई धूम
भोजपुरी गाना 'गूगल से पुछs रजऊ' का धमाकेदार होली सांग एस आर के म्यूजिक के युट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है. इस वीडियो को देखनेवाले लगातार इसे यूट्यूब पर सर्च कर रहे हैं. आज देश भर में होली मनाई जा रही है और इस गाने कोफैंस अपने प्ले लिस्ट में शामिल कर इस भोजपुरी गाने पर जमकर थिरक रहे हैं.इस वीडियो में खेसारी लाल यादव और एक्ट्रेस शिल्पी राज की केमेस्ट्री बेहद शानदार लग रही है.
गाना 'गूगल से पुछs रजऊ' को गाया है खेसारी लाल और शिल्पी राज ने मिलकर. वहीं गाने के बोल कृष्णा बेदर्दी ने लिखे हैं और इसका म्यूजिक आर्या शर्मा ने दिया है.