VIDEO: रिलीज होते ही इंटरनेट पर छा गया खेसारीलाल की फिल्म `कुली नंबर 1` का ट्रेलर
प्रकृति फिल्म्स प्रस्तुत `कुली नंबर 1` का ट्रेलर जबरदस्त है, जिसमें खेसारीलाल यादव और काजल राघवानी के साथ अन्य कलाकार भी जबरदस्त एक्शन में नजर आ रहे हैं.
नई दिल्ली: भोजपुरी सुपरस्टार खेसारीलाल यादव और काजल राघवानी स्टारर भोजपुरी फिल्म 'कुली नंबर 1' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. फिल्म का ट्रेलर आउट होते ही इंटरनेट पर वायरल हो गया है. प्रकृति फिल्म्स प्रस्तुत 'कुली नंबर 1' का ट्रेलर जबरदस्त है, जिसमें खेसारीलाल यादव और काजल राघवानी के साथ अन्य कलाकार भी जबरदस्त एक्शन में नजर आ रहे हैं. इस फिल्म का निर्माण सुरेंद्र प्रसाद ने किया है और लालबाबू पंडित ने इसे निर्देशित किया है.
15 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है ट्रेलर
Khesari Music World द्वारा यूट्यूब पर 9 मार्च को रिलीज किए गए इस ट्रेलर को अब तक 1,569,724 बार देखा जा चुका है. इससे पहले फिल्म का फिल्म का फर्स्ट लुक महिला दिवस के अवसर पर जारी किया गया था, जहां काजल राघवानी ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा था कि यह मेरे लिए फक्र की बात है कि आज हम महिलाओं के लिए विशेष दिन है. इस दिन मेरी फिल्म की एक झलक दर्शकों के सामने है, जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. जहां तक फिल्म की बात है तो इसमें मेरा किरदार काफी स्ट्रांग है. फिल्म की कहानी में महिलाओं का सम्मान भी खूब किया गया है. काजल ने कहा कि जिस तरह से आज हम सब महिलाओं के सम्मान की बात कर रहे हैं, यदि हमेशा हर क्षण, हर दिन उनको इसी तरह का सम्मान दिया जाए तो शायद ही उन पर कोई विपत्ति आए.
महिलाओं के लिए खास है फिल्म
वहीं, खेसारीलाल यादव ने भी महिलाओं की सम्मान करने की बात कही और कहा कि हमारी फिल्म 'कुली नंबर 1' महिलाओं के लिए खास है, क्योंकि फिल्म पूरी तरह से सामाजिक और पारिवारिक है. इसलिए भोजपुरी के तमाम दर्शकों से, खासकर महिलाओं से अपील है कि जब भी मेरी फिल्म 'कुली नंबर 1' रिलीज हो, वे देखने सिनेमाघरों में जरूर जाएं. आपके आशीर्वाद और मातृत्व भाव से खेसारीलाल यादव बना है. इसलिए मैं देश की सभी महिलाओं का सम्मान करते हुए उन्हें बधाई भी देता हूं.
गौरतलब है कि फिल्म ‘कुली नंबर 1’ में खेसारीलाल यादव और काजल राघवानी के अलावा पूजा गांगुली, देव सिंह, अनूप अरोड़ा, किरण यादव, महेश आचार्या,सीपी भट्ट,मनोज सिंह, बलराम पांडेय, बिना पांडेय आदि है. फिल्म के निर्देशक लाल बाबू पंडित, निर्माता सुरेंदर प्रसाद, छायांकन एन.सर्वांनान,डांस मास्टर कानू मुखर्जी रिक्की गुप्ता, संगीत आजाद -श्याम, गीत प्यारे लाल यादव आजाद श्याम, लेखक मनोज के. कुशवाहा, प्रचारक संजय भूषण पटियाला है.