Pawan Singh and Trisha Kar Madhu News: भोजपुरी सिनेमा के पावरस्टार पवन सिंह और त्रिशा कर मधु का एक गाना आने वाला है. इससे पहले भी दोनों स्टार ने म्यूजिक वीडियो में साथ काम किया है.
Trending Photos
Pawan Singh and Trisha Kar Madhu: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह और एक्ट्रेस त्रिशा कर मधु का एक वीडियो गाना बहुत जल्द आने वाला है. इसकी जानकारी भोजपुरी एक्ट्रेस त्रिशा कर मधु ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर पवन सिंह के साथ एक फोटो पोस्ट किया. फोटो पोस्ट करने के दौरान कैप्शन में लिखा कि Shoot Done. इसका मतलब हुआ कि शूटिंग पूरी हो चुकी है.
भोजपुरी एक्ट्रेस त्रिशा कर मधु ने इंस्टाग्राम पर पवन सिंह के साथ जो तस्वीर शेयर की है, उसमें किसी गाने की शूटिंग होती नजर आ रही है. एक्ट्रेस इस तस्वीर में गोल्डन ड्रेस में दिखाई दे रही हैं. वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं. वहीं, भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री के पावरस्टार पवन सिंह काले जैकेट में बेहद हैंडसम लग रहे हैं.
पवन सिंह और त्रिशा कर मधु का ये गाना कब आएगा इसकी कोई जानकारी नहीं है. एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट में भी इसके बारे में कोई खास जानकारी नहीं दी है. साथ ही किसी म्यूजिक वीडियो की शूटिंग हुई है. ये भी पोस्ट में शेयर नहीं किया है.
वहीं, भोजपुरी एक्ट्रेस त्रिशा कर मधु के इस पोस्ट के बाद इंस्टाग्राम पर उनके फैन्स खूब रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि अब आई तबाही. दूसरे ने यूजर ने अपना रिएक्शन देते हुए कमेंट किया और लिखा कि वापस से तबाही होने वाली है. एक और यूजर ने लिखा कि अब होगा तांडव. एक अन्य यूजर ने कमेंट किया कि जीयो बॉस.
यह भी पढ़ें: Bhojpuri News: निरहुआ से बोली अक्षरा सिंह 'बैटरी फुल बा', यूट्यूब पर आग लग गई
बता दें कि एक्ट्रेस त्रिशा कर मधु भोजपुरी इंडस्ट्री में एक फेमस नाम हैं. साल 2021 में अभिनेत्री त्रिशा कर मधु का एक एमएमएस ऑनलाइन लीक हो गया था. जिसकी वजह से एक बड़ा विवाद हुआ था.
यह भी पढ़ें: 'हैलो कौन', इस भोजपुरी सिंगर ने पवन सिंह और खेसारी लाल यादव को आखिरकार दे दी मात!
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!