Yellow Nails: हाथ के नाखूनों में जमने लगा पीलापन, जानिए कैसे पाएं हीरोइन की तरह शाइनी नेल्स
Advertisement
trendingNow12554436

Yellow Nails: हाथ के नाखूनों में जमने लगा पीलापन, जानिए कैसे पाएं हीरोइन की तरह शाइनी नेल्स

Dirty Nails Cleaning Tips: अब आपको नाखूनों की गंदगी और पीलेपन से शर्मिंदा होने के जरूरत नहीं, क्योंकि कुछ आसान घरेलू उपायों से ये परेशानी दूर हो सकती है.

Yellow Nails: हाथ के नाखूनों में जमने लगा पीलापन, जानिए कैसे पाएं हीरोइन की तरह शाइनी नेल्स

How To Clean Dirty Nails: हम अक्सर चेहरे से लेकर शरीर के बाकी हिस्सों को खूबसूरत बनाने के लिए काफी कोशिशें करते हैं, लेकिन अक्सर नाखूनों की सफाई को नजरअंजाज कर देते हैं. नाखून किसी भी शख्स की पर्सनालिटी बयां करता है इसलिए इसकी सफाई बेहद जरूरी है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि पीले और गंदे नाखून को कैसे आसानी से चमकाया जा सकता है?

नाखून की गंदगी कर रही है शर्मिंदा

मॉडर्न लड़कियां तो फिर भी नेल पेंट्स की मदद से नाखूनों को खूबसूरत बना देती हैं, लेकिन लड़के शरीर के इस हिस्से पर ज्यादा ध्यान नहीं देते जिसकी वजह से नाखूनों (Nails) में मैल जम जाती है और ये पीले लगने लगते हैं. आज हम आपको वो उपाय बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से इस परेशानी से छुटकारा पाया जा सकता है.

नाखूनों को साफ करने के आसान तरीके

1. अपने नाखूनों को कुछ देर तक नींबू के रस में डुबो दें और फिर सॉफ ब्रश से रगड़कर इसकी गंदगी को साफ कर दें, नेल्स में गजब की चमक आ जाएगी, लेकिन इस बात का ख्याल रहे कि नाखून के आसपास स्किन कटी हुई न हों क्योंकि इससे तेज जलन हो सकती है.

2. लहसुन (Garlic) की एंटी फंगल प्रॉपर्टी नाखूनों को साफ करने में मदद करती है. इसके लिए गार्लिक पेस्ट का इस्तेमाल किया जा सकता है.

3. नींबू का रस और नमक (Lemon Juice and Salt) को मिक्स कर लें और किसी ब्रश की मदद से नाखूनों पर रगड़े, इससे नेल्स के दाग दूर हो जाएंगे.

4. नींबू और बेंकिंग सोडा (Lemon Juice and Baking Soda) से जिद्दी दाग भी छूमंतर हो जाते हैं, ऐसे में इन दोनों चीजों के मिक्चर को नाखून साफ करने में इस्तेमाल किया जाता है. 

5. अगर आप नाखूनों का पीलापन  (Yellow Stains on Nails) हटाने के लिए सफेद सिरके का इस्तेमाल करते हैं तो इससे मनचाहा रिजल्ट मिल जाएगा और नेल्स की शाइन भी बढ़ जाएगी.

6. टूथपेस्ट का इस्तेमाल हम दातों को साफ करने के लिए करते हैं, लेकिन काफी कम लोग जानते हैं कि इसमें मौजूद पेरोक्साइड नाखूनों के दाग भी दूर हो जाएंगे.

7. नारियल तेल को अक्सर बालों और स्किन के लिए यूज किया जाता है, लेकिन आप अगर इसे गर्म करके नाखूनों पर मसाज करेंगे तो जरूर फायदा होगा.

 

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. इसे अपनाने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

TAGS

Trending news