Patna: Bhojpuri Rap Song Video Viral: भोजपुरी के गाने यूट्यूब पर रिलीज के साथ ही वायरल होते हैं. किसी भी अन्य भाषा के गानों की अपेक्षा भोजपुरी गानों (Bhojpuri Song) के वायरल होने की संभावना ज्यादा होती है. इसी वजह से एक के बाद एक धड़ा-धड़ भोजपुरी गाने यूट्यूब पर रिलीज किए जाते हैं. ऐसे में भोजपुरी का एक रैप सॉन्ग (Bhojpuri Rap Song) यूट्यूब पर रिलीज किया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भोजपुरी का यह रैप सॉन्ग 'सब रहा विवाद में' रिलीज के साथ यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है. इस गाने को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. भोजपुरी के गानों में रैप का तड़का नई खोज है. हालांकि इससे पहले भी कई भोजपुरी रैप सॉन्ग रिलीज हुए और उन्होंने यूट्यूब पर खूब सुर्खियां बटोरी. लेकिन इस भोजपुरी रैप सॉन्ग ने रिलीज के साथ ही हंगामा मचा दिया है. 



इस भोजपुरी रैप सॉन्ग 'सब रहा विवाद में' को राज भाई की तरफ से प्रस्तुत किया गया है. इस गाने के वीडियो का निर्देशन राज भाई ने ही किया है. जबकि इस गाने को सत्येंद्र जी ने गाया है. इस गाने में भोजपुरी के साथ खोरटा भाषा के भी कुछ शब्द इस्तेमाल किए गए हैं. जिसने इस गाने में जान डाल दी है. 


ये भी पढ़ें- Satish Das और Silpi Raj का रोमांटिक भोजपुरी गाना 'Chal Ge Gangiya 2' रिलीज के बाद हुआ वायरल


भोजपुरी रैप सॉन्ग 'सब रहा विवाद में' के वीडियो में राज भाई और खुशी राज नजर आ रहे हैं. वहीं इसको साई प्रकाश ने लिखा है. वहीं इसका संगीत सत्येंद्र जी ने दिया है. इस गाने को न्यू खोरटा वीडियो सीरीज के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. जहां इस गाने को अभी तक 1 लाख के करीब व्यूज और 8 हजार के करीब लाइक्स भी मिले हैं. इस वीडियो ने यूट्यूब की सर्चिंग लिस्ट में अपनी जगह बना ली है.