Shilpi Raj Satish Das Romantic Bhojpuri song: गाना 'चल गे गंगिया 2' (Chal Ge Gangiya 2) सतीश दास (Satish Das) और शिल्पी राज (Silpi Raj) के इस रोमांटिक भोजपुरी गाने में एक्ट्रेस राखी यादव (Rakhi Yadav) नजर आ रही हैं. इस गाने को बिल्कुल उसी अंदाज में फिल्माया गया है.
Trending Photos
Patna: Shilpi Raj Satish Das Romantic Bhojpuri song: भोजपुरी गाने (Bhojpuri Gana) के अलावा झारखंड की बोलचाल (खोरटा भाषा) के गाने को देखने और सुनने वाले की कमी नहीं है. इनके गाने 'चल गे गंगिया' (Chal Ge Gangiya) सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ था .साल 2012 में रिलीज इस गाने ने इतनी धूम मचाई कि इसके बात तो इस भाषा और इसके तर्ज पर काफी गाना रिलीज हो गये. इसी कड़ी में एक बार फिर 'चल गे गंगिया 2' (Chal Ge Gangiya 2) रिलीज के बाद से ही धूम मचा रहा है. ये पारंपरिक गाना और गाने का अंदाज फैंस के दिल में तेजी से जगह बना ली है.
गाना 'चल गे गंगिया 2' (Chal Ge Gangiya 2) सतीश दास (Satish Das) और शिल्पी राज (Silpi Raj) के इस रोमांटिक भोजपुरी गाने में एक्ट्रेस राखी यादव (Rakhi Yadav) नजर आ रही हैं. इस गाने को बिल्कुल उसी अंदाज में फिल्माया गया है. गाने में एक्टर केडी ने एक्ट्रेस राखी यादव के साथ ऐसा समां बांधा कि ये गाना एक बार फिर फैंस को गाने और झूमने पर मजबूर कर रहा है. गाने का लोकेशन बेहद ही शानदार नजर आ रहा है, वहीं गाने में बाकी के कलाकार भी उतना ही उम्दा प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं जिसकी वजह से वीडियो और शानदार नजर आ रहा है. ये गाना पारंपरिक तरीके से रिलीज भी किया गया है.
इस गाने के बाद सतीश दास और शिल्पी राज (Satish Das & Shilpi Raj) का नाम मोस्ट पॉपुलर सिंगर में शामिल हो चुका है. इस जोड़ी के गाने अब फैंस दिल से सुन रहे हैं. इस जोड़ी को ये गाना पिछले कई दिनों से लागातार तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस भी इस गाने को दिलचस्पी से सुन रहे हैं. गाना 'चल गे गंगिया 2' (Chal Ge Gangiya 2) को अबतक 7 लाख 98 हजार से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. वहीं इस गाने को 16k से ज्यादा के लाइक्स और कमेंट्स आ चुके हैं. खबर लिखे जाने तक इस गाने को 798,733 व्यूज आ चुके हैं.
ये भी पढ़ें- Neelkamal Singh का गाना 'पटाखा' में एक्ट्रेस श्वेता म्हारा ने कहा-'तू छुरछुरी, हम बम बानी हो'
Khortha Junction पर रिलीज इस गाने को सतीश दास और शिल्पी राज ने मिलकर गाया है. इस गाने के लिरिक्स बनमाली गोस्वामी (Banmali Goswami) ने लिखा है. वहीं गाने के म्यूजिक हर्ष उपाध्याय ( Harsh Upadhyay) ने दिया है. इस वीडियो को Bappy ने कोरियोग्राफ किया है. गाने का प्रोडक्शन Prakash Ranjan ने किया है. जबकि वीडियो को Khortha Junction ने प्रोड्यूस किया है. इस गाने को लगातार यूट्यूब पर सर्च किया जा रहा है.