पवन सिंह के भोजपुरी के गाने पर हरियाणवी डांसर GORI NAGORI के डांस का तड़का, उड़ा देगा आपके होश
पवन सिंह के गाने पर एक हरियाणवी डांसर का डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. आपको बता दें कि यह गाना पवन सिंह की लिस्ट का एक ब्लॉक बस्टर गाना है.
Patna: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) के गाने का क्रेज देश ही नहीं दुनिया भर के कई देशों में है. पवन सिंह के गाने लॉलीपॉप लागेलु, रात दिया बुताके हो या छलकत हमरो जवनिया हो राजा. पवन सिंह के गानों पर आपको देश के बाहर भी डिस्को में थिरकते लोग मिल जाएंगे. बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के बाहर जहां भोजपुरी भाषी या इसकी समझ नहीं रखने वाले लोग हैं वह भी पवन सिंह के गाने को खूब पसंद करते हैं.
पवन सिंह के गाने पर एक हरियाणवी डांसर का डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. आपको बता दें कि यह गाना पवन सिंह की लिस्ट का एक ब्लॉक बस्टर गाना है. जिसके बोल हैं 'छलकत हमरो जवनिया'. यह YouTube पर पहले से ही वायरल है और इसके Views 40 करोड़ के पार हो चुके हैं. अब इस गाने पर हरियाणा की सुपरस्टार डांसर गोरी नगोरी (gori nagori) का डांस वीडियो वायरल हो रहा है.
गोरी नगोरी (gori nagori) इस वीडियो में पवन सिंह के गाने छलकत हमरो जवनिया ए राजा (chalakata hamro jawaniya ae raja) गाने पर ऐसा जोरदार ठुमका लगाती नजर आ रही हैं. वीडियो को अभी तक 38 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इस वीडियो में गोरी नागोरी जिस अंदाज में दिख रही हैं शायद ही वह पहले कभी इस अंदाज में नजर आई हों.
आपको बता दें कि पवन सिंह और काजल राघवानी ( Kajal Raghavani) का एक पुराना गाना YouTube पर पिछले कुछ दिनों से एक बार फिर वायरल हो रहा है. इस गाने ने यूट्यूब पर रिकॉर्ड के सारे आंकड़े ध्वस्त कर दिए हैं. अब तक इस गाने को यूट्यूब पर 40 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया है. पवन सिंह और काजल के इस गाने 'छलकत हमरो जवनिया' का निर्देशन सुजीत कुमार सिंह ने किया है तो वहीं इसके बोल आजाद सिंह ने लिखे हैं. गाना साल 2016 से ही यूट्यूब के Worldwide Records Bhojpuri पर है लेकिन अब तक इस गाने को रिकॉर्ड व्यूज मिला है और यह अभी भी वायरल हो रहा है.
इस गाने में पवन सिंह और काजल राघवानी की कैमेस्ट्री शानदार नजर आ रही है. वहीं काजल राघवानी का मादकता भरा अंदाज आपके अंदर की बेचैनी को बढ़ा देगा. इस गाने में पवन सिंह और काजल का रोमांस चरम पर नजर आ रहा है. इसके वीडियो में दोनों ने बोल्डनेस का डबल डोज लोगों के सामने परोसा है. दोनों का डांस भी दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. हालांकि इस गाने में पवन सिंह के साथ आवाज प्रियंका सिंह की है. इस गाने का संगीत मधुकर आनंद ने दिया है. जबकि यह गाना फिल्म भोजपुरिया राजा से लिया गया है. आपको बता दें कि 40 करोड़ के नंबर पर जाकर यह आंकड़ा अभी भी थमा नहीं है बल्कि लगातार व्यूज में इजाफा जारी है. यह गाना एक बार फिर से यूट्यूब पर वायरल हो रहा है.