Yash Kumar and Anjana Singh: भोजपुरी फिल्म अवॉर्ड शो 2024 में एक्ट्रेस अंजना सिंह का सामना अपने एक्स पति यश कुमार से हो गया. इस दौरान यश कुमार ने अंजना सिंह की तारीफ कर दिया. इसके बाद अंजना सिंह का दर्द छलक आया.
Trending Photos
Bhojpuri News: भोजपुरी सुपरस्टार यश कुमार को कौन नहीं जनता है. यश कुमार ने पहली शादी अंजना सिंह से की थी, ये भी पूरी दुनिया को पता है. अंजना सिंह भी भोजपुरी की बड़ी एक्ट्रेस हैं. हालांकि, यश कुमार और अंजना सिंह का रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चला. दोनों शादी के कुछ साल बाद ही अलग हो गए. यश कुमार और अंजना सिंह ने अपसी सहमती से तलाक ले लिया. इसके बाद यश कुमार ने भोजपुरी एक्ट्रेस निधि झा से शादी की. वहीं, सालों बाद एक बार फिर अंजना सिंह और यश कुमार का आमना सामना हो गया.
भोजपुरी एक्ट्रेस अंजना सिंह और यश कुमार यानी दोनों एक दूसरे के एक्स हसबैंड और वाइफ हैं. दोनों की मुलाकात भोजपुरी फिल्म अवॉर्ड शो 2024 के कार्यक्रम के दौरान हुई. इस दौरान यश कुमार ने अंजना सिंह की खूब तारीफ की. मंच से यश कुमार ने अंजना सिंह को अपनी एक्स वाइफ कहकर लोगों से परिचय कराया.
इस कार्यक्रम के दौरान यश कुमार ने अंजना सिंह के लिए एक बेहतरीन शायरी सुनाई. इतना ही नहीं जमकर तारीफ भी किया. वहीं, अपने एक्स पति से अपनी तारीफ सुनकर एक्ट्रेस अंजना सिंह भावुक हो गई. मंच से ही अंजना सिंह ने अपने एक्स पति यश कुमार से पूछ लिया कि तो मुझे ये बताते जाइए कि मुझे छोड़कर आखिर तुमने क्या पाया? हालांकि, इस दौरान अंजना सिंह ने लोगों से तालियां बाजने के लिए भी बोला.
यह भी पढ़ें:भोजपुरी फिल्म अवॉर्ड शो में आखिर क्यों नहीं पहुंचे खेसारी लाल यादव? चल रही ये गॉसिप
बता दें कि भोजपुरी फिल्म अवॉर्ड 2024 का 19वें संस्करण का आयोजन 14 दिसंबर, 2024 शनिवार को किया गया था. इस शो में भोजपुरी फिल्म सिंह साहब द राइजिंग के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब अंजना सिंह को मिला है. वहीं, यश कुमार को पॉपुलर एक्टर के पुरस्कार से नवाजा गया है. ध्यान रहें कि यह कार्यक्रम भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री का सबसे बड़ा अवॉर्ड शो के तौर पर जाना जाता है.
यह भी पढ़ें: Bhojpuri Award: निरहुआ और प्रियंका सिंह बेस्ट सिंगर, पवन सिंह को मिला ये अवॉर्ड
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!