खेसारी लाल यादव और संभावना सेठ का नया Bhojpuri Song रिलीज, Video Viral
इस गाने को खेसारी लाल यादव के अलावा ओम झा और खुशबु तिवारी ने मिलकर गाया है. इस गाने का बोल लिखा है यादव राज ने जबकि इस का संगीत ओम झा ने दिया है.
Patna: भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और संभावना सेठ (Sambhavna Seth) का एक भोजपुरी गाना रिलीज के साथ वायरल हो गया है. इस गाने को Worldwide Records Bhojpuri के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. इस गाने के बोल हैं 'केतना रेट पे फुलेना नौटंकी'(Ketna Rate Pe Fullena Nautanki) है.
यह गाना 'केतना रेट पे फुलेना नौटंकी'(Ketna Rate Pe Fullena Nautanki) रिलीज के साथ ही यूट्यूब पर वायरल हो गया है. खेसारी लाल यादव के आवाज और डांस के जितने दीवाने भोजपुरी में हैं उतने ही लोग संभावना सेठ की डांस के दीवाने भी हैं. ऐसे में इन दोनों को साथ आने की वजह से यह गाना सुपरहिट हो गया है. लोग इस गाने को खूब सर्च कर रहे हैं.
इस गाने में संभावना सेट नौटंकी के स्टेज पर डांस करती नजर आ रही हैं. उनकी डांस अदाएं बेहद कातिल हैं और स्टेज पर उनके साथ खेसारी लाल यादव का होना आग लगा रहा है. दर्शकों को खेसारी और संभावना का यह गाना बेहद पसंद आ रहा है.
ये भी पढ़ें:- पवन सिंह के भोजपुरी के गाने पर हरियाणवी डांसर GORI NAGORI के डांस का तड़का, उड़ा देगा आपके होश
'केतना रेट पे फुलेना नौटंकी'(Ketna Rate Pe Fullena Nautanki) गाने में खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और संभावना सेठ की केमेस्ट्री जबरदस्त नजर आ रही है. दर्शक इनदोनों की जोड़ी की जमकर प्रशंसा कर रहे हैं. इस गाने को खेसारी लाल यादव के अलावा ओम झा और खुशबु तिवारी ने मिलकर गाया है. इस गाने का बोल लिखा है यादव राज ने जबकि इस का संगीत ओम झा ने दिया है.
'केतना रेट पे फुलेना नौटंकी'(Ketna Rate Pe Fullena Nautanki)गाने को अबतक 10 लाख के करीब लोग देख चुके हैं जबकि 44 हजार के करीब लोगों ने इसे लाइक किया है. यह गाना भोजपुरी फिल्म 'बापजी' का है. इस फिल्म में खेसारी लाल यादव, रीतू सिंह, काजल राघवानीस मनोज टाइगार, प्रकाश जैस, राजवीर मुख्य भूमिका में हैं.