Patna: भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri cinema) के सुपरस्टार सिंगर और अभिनेता खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) अपनी आवाज और अभिनय के दम पर अपना जलवा बिखेर रहे हैं. इसके साथ ही भोजपुरी एलबम में नजर आ चुकी खूबसूरत अभिनेत्री अंकिता पांडे (Ankita Pandey) के दीवाने भी करोड़ों की संख्या में भोजपुरी के दर्शक हैं. भोजपुरी के दर्शकों के बीच खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के साथ किसी भी अभिनेत्री की जोड़ी को दर्शकों का खूब प्यार मिलता है. ऐसे में खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और अंकिता पांडे की जोड़ी ने भी जमकर पर्दे पर तहलका मचाया है, इस सब के बीच यूट्यूब पर खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और अंकिता पांडे  का एक गाना तेजी से वायरल हो रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और अंकिता पांडे (Ankita Pandey) का  गाना 'तू कुत्ते से दिल लगा ले' (Tu Kutte Se Dil Laga Le) रिलीज के बाद से वायरल हो रहा है. इस गाने को खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और शिल्पी राज (Khesari Lal Yadav, Shilpi Raj) ने गाया है. इस वीडियो में खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का अंदाज और अंकिता पांडे (Ankita Pandey) की कातिलाना अदा देखकर आपके पसीने छुट जाएंगे. इसी वजह से यह वीडियो यूट्यूब पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस गाने को saregamahumbhojpuri के यूट्यूब चैनल पर आप देख सकते हैं. जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. 


इस धमाकेदार गाने में खेसारी लाल अपने खास देसी अंदाज में एक्ट्रेस पर जमकर भड़के, और कहा जा 'तू कुत्ते से दिल लगा ले' (Tu Kutte Se Dil Laga Le). एक्ट्रेस बार-बार अपनी ओर से सफाई दे रही है,लेकिन खेसारी टस से मस नहीं हो रहे. इस शानदार गाने में दोनों एक्ट्रेस के बीच शानदार केमेस्ट्री देखने को मिल रही है. ये गाना फैंस के बाच गर्दा मचा रहा है. खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और अंकिता पांडे (Ankita Pandey) के इस गाने  'तू कुत्ते से दिल लगा ले' (Tu Kutte Se Dil Laga Le) को  saregamahumbhojpuri के यूट्यूब चैनल पर 1,096,732 से ज्यादा लोगों ने देखा है, जबकि इसको 80K से ज्यादा लाइक्स भी मिले हैं. 


ये भी पढ़ें- निरहुआ को लगी थी भूख Amrapalai बोलीं 'धुआं निकले दS सईयां कुकर से', हुआ हंगामा


खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और अंकिता पांडे (Ankita Pandey) के इस गाने  'तू कुत्ते से दिल लगा ले' (Tu Kutte Se Dil Laga Le) के बोल  Ajay Bachchan ने लिखे हैं, वहीं इसका संगीत Priyanshu Singh ने दिया है. इस गाने को डायरेक्ट Team Sanju (Gunjan), ने किया तो कोरियोग्राफर Lakkie Vishwakarma ने किया है. इस गाने में  खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) & अंकिता पांडे (Ankita Pandey) मुख्य भूमिका में हैं, इस गाने को लगातार यूट्यूब पर सर्च किया जा रहा है. जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है.