दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav nirhua) और आम्रपाली दुबे (Amrapalai dubey) की फिल्म काशी अमरनाथ (Kaashi Amarnath) के इस गाने 'धुआं निकले दS सईयां कुकर से' (Cooker Se) के बोल Azad Singh ने लिखे हैं, वहीं इसका संगीत Madhukar Anand ने दिया है.
Trending Photos
Patna: भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri cinema) के सुपरस्टार सिंगर और अभिनेता दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav nirhua) अपनी आवाज और अभिनय के दम पर अपना जलवा पर्दे पर बिखेर रहे हैं. इसके साथ ही भोजपुरी की सुपर हॉट अभिनेत्री आम्रपाली दुबे (Amrapalai dubey) के दीवाने भी करोड़ों की संख्या में भोजपुरी के दर्शक हैं. दिनेश लाल यादव और आम्रपाली दुबे की जोड़ी को सबसे रोमांटिक जोड़ी के तौर पर दर्शक पसंद करते हैं. वैसे तो भोजपुरी के दर्शकों के बीच दिनेश लाल यादव के साथ किसी भी अभिनेत्री की जोड़ी को दर्शकों का खूब प्यार मिलता है. लेकिन इस जोड़ी पर तो दर्शक मरते हैं. इस सब के बीच यूट्यूब पर दिनेश लाल यादव और आम्रपाली दुबे का एक गाना तेजी से वायरल हो रहा है.
दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav nirhua) और आम्रपाली दुबे (Amrapalai dubey) का गाना 'धुआं निकले दS सईयां कुकर से' (Cooker Se) रिलीज के बाद से वायरल हो रहा है. इस गाने को मधुकर आनंद और इंदू सोनाली (Madhukar Anand, Indu Sonali) ने गाया है. इस वीडियो में दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav nirhua) का अंदाज और आम्रपाली दुबे (Amrapalai dubey) की जानलेवा अदा देखकर आपके पसीने छुट जाएंगे. इसी वजह से यह वीडियो यूट्यूब पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस गाने को Zee Music Bhojpuri के यूट्यूब चैनल पर आप देख सकते हैं. जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है.
दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav nirhua) और आम्रपाली दुबे (Amrapalai dubey) की फिल्म काशी अमरनाथ (Kaashi Amarnath) के इस गाने 'धुआं निकले दS सईयां कुकर से' (Cooker Se) को Zee Music Bhojpuri के यूट्यूब चैनल पर 13,498,836 से ज्यादा लोगों ने देखा है, जबकि इसको 32K से ज्यादा लाइक्स भी मिले हैं.
ये भी पढ़ें- Pawan Singh ने Madhu Sharma से कहा 'Bhagawan Badi Fursat Se' तोहरा के बनेले बाड़ी, शर्मा गई मधु
दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav nirhua) और आम्रपाली दुबे (Amrapalai dubey) की फिल्म काशी अमरनाथ (Kaashi Amarnath) के इस गाने 'धुआं निकले दS सईयां कुकर से' (Cooker Se) के बोल Azad Singh ने लिखे हैं, वहीं इसका संगीत Madhukar Anand ने दिया है. इस गाने को लगातार यूट्यूब पर सर्च किया जा रहा है. जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है.