Patna: भोजपुरी सिनेमा के पर्दे के मेगास्टार खेसारी लाल यादव ने अपना एक अलग मुकाम हासिल किया है. खेसारी लाल यादव ने भोजपुरी सिनेमा के पर्दे पर अपनी मेहनत के दम पर अपनी जगह बनाई है. खेसारी के अभिनय और गायकी को भोजपुरी के दर्शकों ने ऐसा सम्मान दिया कि वह लोगों के दिलों पर राज करते हैं. इसके साथ ही भोजपुरी की सेक्सी आवाज अंतरा सिंह प्रियंका ने अपनी आवाज से भोजपुरी के दर्शकों का दिल जीत लिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे में खेसारी लाल यादव और अंतरा सिंह प्रियंका के भोजपुरी गाने ने यूट्यूब पर तहलका मचा रखा है. खेसारी लाल और अंतरा सिंह प्रियंका के इस गाने 'दुई रूपया' को देखकर आपका मन भी रोमांचित हो जाएगा. इस गाने के वीडियो में खेसारी लाल के साथ अनिशा पांडे नजर आ रही हैं, दोनों का रोमांटिक अंदाज आज भी दर्शकों को अपना दीवाना बना रहा है. खेसारी लाल यादव और अनिशा पांडे के इस गाने  'दुई रूपया' ने तो यूट्यूब पर व्यूज का रिकॉर्ड कायम कर दिया है. इस गाने को दर्शकों ने अब तक 173 मिलियन से ज्यादा बार देखा है. गाने के वीडियो को आप आदिशक्ति फिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं. इस गाने ने यहां 173,594,879 से ज्यादा व्यूज और 1 मिलियन से ज्यादा लाइक्स हासिल किया है. 



खेसारी लाल यादव और अनिशा पांडे के इस सुपरहिट गाना  'दुई रूपया' के वीडियो में अनिशा ने अपने हॉटनेस को ऐसा जलवा बिखेरा है जिसे देखकर आपको पसीना आ जाएगा. अनिशा पांडे की कातिलाना अदा इस वीडियो में देखकर दर्शक उनकी अदा के दीवाने गए हैं, खेसारी लाल और अनिशा की केमिस्ट्री भी वीडियो में शानदार है और दोनों के अपने जलवों से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है. 


ये भी पढ़ें- मोनालिसा ने कराया बोल्ड फोटोशूट, तस्वीरें देख चाहनेवाले भरने लगे आहें


खेसारी लाल यादव और अनिशा पांडे के इस सुपरहिट गाना  'दुई रूपया' को खेसारी लाल यादव और अंतरा सिंह प्रियंका ने गाया है. इस गाने के बोल अखिलेश कश्यप ने लिखे हैं, इसका संगीत श्याम सुंदर ने दिया है. इस गाने को एडिट प्रशांत सिंह ने किया है, वहीं वीडियो के निर्देशक सुशांत सिंह और कुमार चंदन हैं. इस वीडियो के निर्माता मनोज मिश्रा हैं.