Patna: भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और अलका झा (Alka Jha) का एक भोजपुरी गाना रिलीज के साथ ही यूट्यूब पर वायरल हो गया है. इस गाने को भोजपुरी अपकमिंग फिल्म 'चोरी चोरी चुपके चुपके' (Chori Chori Chupke Chupke)  के लिए  रिकॉर्ड किया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खेसारी लाल यादव और अलका झा के इस गाने का टाइटल है 'मम्मी कसम', जिसने रिलीज के साथ ही धमाल मचाना शुरू कर दिया है. इस गाने के म्यूजिकल वीडियो में खेसारी लाल यादव के अपोजिट सहर अफ्शा (Sahar Afsha) नजर आ रही हैं. इस फिल्म में इसके अलावा दीपक सिन्हा और संजय महानन्द भी मुख्य भूमिका में होंगे.



खेसारी लाल यादव और अलका झा के इस गाने को यूट्यूब पर रिलीज के साथ अबतक 4 लाख के करीब व्यूज और 35 हजार के करीब लाइक्स मिल चुके हैं. वैसे भी खेसारी लाल यादव की आवाज और अदाकारी के दीवाने भोजपुरी दुनिया में बड़ी संख्या में लोग हैं. उनका गाना रिलीज के साथ ही वायरल हो जाता है. 


ये भी पढ़ें- आम्रपाली दुबे का गाना I Am Sorry रिलीज के साथ मचा रहा धमाल, Video Viral


खेसारी लाल यादव और अलका झा के इस गाने को Enterr10 Rangeela के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. इस गीत को लिखा है अजीत हलचल (Ajeet Hulchal) ने वहीं इसका संगीत रजनीश मिश्रा (Rajnish Mishra) ने दिया है. इस फिल्म का डायरेक्शन भी रजनीश मिश्रा ने हीं किया है. इस फिल्म को यशू फिल्म के बैनर तले बनाया जा रहा है.