Khesari Lal का Chhath Geet `आरा पिया` हो रहा वायरल, video देखें
आज छठ महापर्व (Chhath Mahaparv) का तीसरा दिन है. लेकिन भोजपुरी छठ गीत धड़ाधड़ रिलीज हो रहे हैं, और ये गाने रिलीज होने के साथ ही वायरल हो रहे हैं. भोजपुरी सितारे इन दिनों एक से बढ़कर एक छठ गीत लेकर दर्शकों के सामने आ रहे हैं.
Patna: आज छठ महापर्व (Chhath Mahaparv) का तीसरा दिन है. लेकिन भोजपुरी छठ गीत धड़ाधड़ रिलीज हो रहे हैं, और ये गाने रिलीज होने के साथ ही वायरल हो रहे हैं. भोजपुरी सितारे इन दिनों एक से बढ़कर एक छठ गीत लेकर दर्शकों के सामने आ रहे हैं. ऐसे में खेसारी लाल यादव और पुनीता प्रिया (Khesari Lal Yadav, Punita Priya) की जोड़ी ने छठ गाने से भक्तिपूर्ण माहौल बना दिया है. खेसारी लाल यादव और पुनीता प्रिया (Khesari Lal Yadav, Punita Priya) का भी एक छठ वीडियो सॉन्ग रिलीज कर दिया गया है. रिलीज होने के साथ ही यह गाना गर्दा उड़ा रहा है.
खेसारी लाल यादव और पुनीता प्रिया (Khesari Lal Yadav, Punita Priya) के इस गाने का नाम 'आरा पिया' (Ara Piya) है. इस गाने में दोनों भोजपुरी सुपरस्टार पूरी तरह से छठ महापर्व में डूबे नजर आ रहे हैं. खेसारी और पुनीता का यह गाना फैंस के लिए छठ का बोनस माना जा रहा है.
खेसारी लाल यादव और पुनीता प्रिया (Khesari Lal Yadav, Punita Priya) के छठ गीत 'आरा पिया' (Ara Piya) को यूट्यूब पर खूब पसंद किया जा रहा है. इस गाने का संगीत छोटू रावत (Chhotu Rawat) ने दिया है. वहीं इस गीत के बोल चंदन यदुवंशी (Chandan Yaduvanshi) ने लिखा है. वीडियो को पंकज सोना (Pankaj Soni) ने डायरेक्ट किया है. जबकि वीडियो को prakash prajapati ने एडिट किया है. इस छठ गीत को देखने और सुनने के बाद भोजपुरी दर्शक इस पर लगातार अपने कमेंट्स भी दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Monalisa के सोशल मीडिया पोस्ट ने लगा दी आग, देखकर 'तिनका तिनका' जलेंगे आप
आपको बता दें कि खेसारी लाल यादव और पुनीता प्रिया (Khesari Lal Yadav, Punita Priya) के इस छठ गीत 'आरा पिया' (Ara Piya) को Saregama Hum Bhojpuri के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. जहां अब तक इसे लोगों ने 2,268,895 बार देखा है. वहीं इसे 100K के करीब लाइक्स भी मिले हैं. यह गाना यूट्यूब की सर्चिंग लिस्ट में शामिल हो गया है.