Patna: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्‍टार खेसारी लाल यादव(khesari lal yadav) का  एक गाना फिर से यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है. आपको बता दें कि 5 साल पहले इस गाने को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी (Worldwide Records Bhojpuri) की तरफ से रिलीज किया गया था. तब से अबतक ये गाना दर्शकों के द्वारा खूब पसंद किया जा रहा था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अब एक बार फिर से इस गाने को KHESARI MOVIES AND MUSIC की तरफ से रिलीज किया गया है. इस गाने के बोल हैं 'झुमका झूलनिया'. यह गाना फिर से यूट्यूब के ट्रेंडिंग में शामिल हो गया है.  इस गाने को फिर से रिलीज करने से पहले इसका प्रोमो जारी किया गया था और दर्शकों को इसका तब से इंतजार था. 



गाने में खेसारी लाल यादव का लुक शानदार है. वह इस गाने में पीले रंग के कुर्ता-पायजामा में नजर आ रहे हैं. इस गाने को गाया है भोजपुरी की सुपरस्टार सिंगर कल्पना ने. कल्पना की आवाज के दीवाने पहले से ही भोजपुरी में बड़ी संख्या में लोग हैं. 


ये भी पढ़ें:- 'दिलवा लव यू बोलता' रिलीज, Ritesh Pandey और Akshara Singh की जोड़ी मचा रही धमाल


गाना  'झुमका झूलनिया' के बोल विभाकर पांडेय ने लिखे हैं जबकि इसका संगीत दिया है अविनाश झा ने. दूसरी बार रिलीज के बाद भी यह वीडियो बिल्कुल फ्रेश लग रहा है और इसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. इसकी अक वजह इस म्यूजिक वीडियो का फिल्मांकन और गाने के मधुर बोल हैं.