Patna: भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari lal Yadav) का एक वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बता दें  कि भोजपुरी में खेसारी लाल यादव को चाहनेवालों की संख्या करोड़ों में हैं. उनका फैन बेस इतना बड़ा है कि उनका गाना रिलीज के साथ ही यूट्यूब पर वायरल हो जाता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) भोजपुरी (Bhojpuri) गायक के साथ एक बेहतरीन अभिनेता भी हैं. खेसारी को पहली सफलता अपने भोजपुरी एल्बम (Bhojpuri Song) 'माल भेटाई मेला' से मिली. 2012 में आई अपनी पहली फिल्म 'साजन चले ससुराल' से वो रातोंरात भोजपुरी फिल्म जगत के सितारे बन गए. खेसारी लाल यादव के कितने फैंस हैं इस बात  का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि उनका गाना 'रेड लिपस्टिक' को अब तक 8.7 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. 



खेसारी लाल के गाने 'रेड लिपस्टिक' में उनके साथ सुदीक्षा झा (Sudiksha Jha) नजर आ रही हैं. 'रेड लिपस्टिक' को खेसारी लाल यादव के साथ खुशबू तिवारी (Khushbu Tiwari) ने गाया है. जबकि इस गाने 'रेड लिपस्टिक' को लिखा यादव राज ने है और इसका संगीत आर्या शर्मा ने दिया है. 


ये भी पढ़ें:- अक्षरा सिंह का यह भोजपुरी गाना आपके होश उड़ा देगा, देखें Video


'रेड लिपस्टिक' गाने को साल 2020 में Speed Records Bhojpuri के यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया था. दर्शक अभी भी खेसारी लाल यादव के इस गाने को  सर्च कर लगातार देख रहे हैं. इस गाने में खेसारी लाल यादव का लुक बेहतरीन है और सुदीक्षा झा की कैमिस्ट्री भी उनके साथ बेहतरीन नजर आ रही है.