खेसारी लाल का गाना `जवनिया लव के डोज खोजता` सोशल मीडिया पर कर रहा ट्रेंड
खेसारी का एक रोमांटिक भोजपुरी गाना `जवनिया लव के डोज खोजता` फैंस को खूब पसंद आ रहा है. इस गाने में वो एक्ट्रेस स्मृति सिन्हा के साथ जबरदस्त रोमांस ने फैंस के दिल रोमांच पैदा कर दिया है.
Patna: भोजपुरी सिनेमा में खेसारी लाल की जोड़ी सबसे ज्यादा काजल राघवानी के साथ जमती है, लेकिन इस गाने में एक्ट्रेस स्मृति सिन्हा के साथ कैमिस्ट्री ने ऐसा धूम मचाया कि एक पल के लिए फैंस खेसारी लाल और एक्ट्रेस स्मृति सिन्हा के रोमांस में डूब गए. इसी कड़ी में इस जोड़ी का एक गाना 'जवनिया लव के डोज खोजता' एक बार फिर ट्रेंड कर रहा है.
भोजपुरी सिनेमा को बुलंदियों पर किसी ने पहुंचाया है तो वो है खेसारी लाल यादव. फिल्म इंडस्ट्री ने भी खेसारी लाल का लोहा माना है. खेसारी लाल नाम उन सितारों में गिना जाता है, जिन्होंने अपनी मेहनत के दम पर कामयाबी पाई है.
यही कारण है कि आए दिन कोई न कोई खेसारी लाल का भोजपुरी गाना सोशल मीडिया पर ट्रेंड करता दिखाई दे जाता है. हाल ही में खेसारी का एक रोमांटिक भोजपुरी गाना फैंस को खूब पसंद आ रहा है. इस गाने में वो एक्ट्रेस स्मृति सिन्हा के साथ जबरदस्त रोमांस ने फैंस के दिल रोमांच पैदा कर दिया है.
बेव म्यूजिक पर रिलीज खेसारी लाल और स्मृति का ये बेहद रोमांटिक गाना भोजपुरी फिल्म 'बंधन' का है जो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. यूं तो इस फिल्म के सभी गाने जबरदस्त हिट हैं लेकिन इसका गाना 'जवनिया लव के डोज खोजता' दर्शकों के दिल में समा गया है. यही कारण है कि भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी के इस गाने को यूट्यूब पर 3 करोड़ 63 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया हैं.
ये भी पढ़ें- खेसारी लाल यादव का दर्द फिर छलका, कह दीं ऐसी बात कि आप रह जाएंगे हैरान
गाने 'जवनिया लव के डोज खोजता' को खेसारी लाल यादव ने भोजपुरी सिंगर कल्पना के साथ मिलकर गाया है. गाने में खेसारी लाल यादव और भोजपुरी एक्ट्रेस स्मृति सिन्हा की कैमेस्ट्री ने जान डाल दी है. इस गाने को प्यारे लाल यादव ने लिखा है और ओम झा ने संगीत दिया है.