Patna: भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri cinema) में अपनी हॉटनेस की वजह से अलग पहचान बना चुकी बेहतरीन अभिनेत्री मोनालिसा (Monalisa) दर्शकों के बीच किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. मोनालिसा ने 125 से ज्यादा भोजपुरी फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा बिखेरा है, मोनालिसा की अदाकारी से भरी भोजपुरी फिल्में लगातार सुपरहिट होती रहीं. दर्शकों को मोनालिसा का पर्दे पर हॉट अंदाज खूब भाता रहा है. सोशल मीडिया (Social Media) पर भी मोनालिसा के दीवाने कम नहीं हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मोनालिसा ने भोजपुरी के अलावा बंगाली, ओडिया, तमिल, कन्नड़ और तेलुगू फिल्मों में भी अपनी अभिनय क्षमता और डांस के बदले लोगों को अपना दीवाना बना लिया. मोनालिसा को हिंदी टेलीविजन की दुनिया में भी अच्छी खासी पहचान मिल चुकी है. मोनालिसा के पास इन दिनों कई प्रोजेक्ट्स हैं.



मोनालिसा इस सब के साथ भी सोशल मीडिया पर काफी व्यस्त रहती हैं. मोनालिसा अपने चाहनेवालों के लिए लगातार सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं. मोनालिसा के चाहनेवालों को भी उनकी यह तस्वीरें खूब पसंद आती हैं. लोग जमकर उनकी खूबसूरती की तारीफ करते हैं और उनकी सोशल मीडिया पोस्ट पर खूब कमेंट करते हैं.


ये भी पढ़ें- MMS कांड से चर्चा में आई त्रिशाकर मधु सोशल मीडिया पर छठ पूजा की तस्वीरें शेयर कर हुई ट्रोल


मोनालिसा का असली नाम अंतरा बिस्वास है. वह टीवी की दुनिया में भी छा गई हैं. वह अपने वैकेशन की भी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करने से नहीं घबराती हैं. उनकी इन तस्वीरों को भी उनके चाहनेवालों की तरफ से खूब पसंद किया जाता है. मोनालिसा ने बिग बॉस शो में भी जमकर तहलका मचाया था और एक ऐसी कंटेस्टेंट रही जिन्होंने शो में सच में शादी की.



सोशल मीडिया पर मोनालिसा ने एक वीडियो शेयर किया है जो तेजी से वारल हो रहा है. दरअसल इस वीडियो में मोनालिसा प्रियंका चोपड़ा की फिल्म 'करम' के सुपरहिट गाने 'तिनका तिनका' पर शानदार डांस करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो में मोनालिसा ने साड़ी पहन रखी है और वह इसमें खूबसूरत दिख रही हैं.