नए साल में अपने चाहनेवालों को भोजपुरी में भेजें बधाई संदेश
भोजपुरी भाषा के जरिए सभी अपने चाहनेवालों और अपने संबंधियों को न्यू ईयर का बधाई संदेश भेजना चाहते हैं. ऐसे में भोजपुरी भाषा के पाठकों के लिए कुछ भोजपुरी न्यू ईयर संदेश यहां हैं.
Patna: New Year Wishes Quotes in Bhojpuri: नए साल (New Year) का जश्न मनाने की तैयारी जोरों पर है, भोजपुरी (Bhojpuri) भाषी लोग भी इसमें कहां पीछे हटनेवाले हैं. भोजपुरी भाषा के जरिए सभी अपने चाहनेवालों और अपने संबंधियों को न्यू ईयर का बधाई संदेश (New Year Wishes Quotes in Bhojpuri) भेजना चाहते हैं. ऐसे में भोजपुरी भाषा के पाठकों के लिए कुछ भोजपुरी न्यू ईयर संदेश यहां प्रकाशित किए जा रहे हैं.
आप चाहें तो इन संदेशों के जरिए भोजपुरी भाषा में अपने संबंधियों और चाहनेवालों को संदेश दे सकते हैं.
1) रउवा से दूर जाइम कैसे, दिले से रउवा के भुलाइम कैसे,
रउवा वो खुशबू नहीं, जो हमार सांस में बसी ना,
अपने सांस के रोक के जी पाइम कैसे.
2)तोहार एसएमएस जब आवत ह,
हमार रोम-रोम खिल जावत ह,
बदन में गुदगुदी होवत ह,
इसमा तुम्हार एसएमएस का कउनो कसूर नहीं ह,
3) हर खुशी की राह तोहार तरफ मोड़ दी,
आसमान से तोहरा खातिर चांद सितारा तोड़ दी,
ऐतने से काम चल जाई त ठीक,
ना त कहा त दू चार झूठ अउरी जोड़ दी,
नवका साल बहुत-बहुत मुबारक होए.
4)हवा में बिंदास उड़त रहे गालिब,
हवा में बिंदास उड़त रहे गालिब,
फिर का भईल-
हवा रूक गईल और गिर गईल गालिब,
नवका साल बहुत-बहुत मुबारक होए.