एक बार फिर यूट्यूब पर धमाका कर रहा Khesari की फिल्म `बापजी` का गाना, Video वायरल
अभिनेता खेसारी लाल यादव की फिल्म का नया गाना ‘सांचा तोर दिहले’ (Saancha Tod Dihle) रिलीज कर दिया गया है. वीडियो जारी होने के बाद से घमाल मचा रहा है. इसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं.
Patna: भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri cinema) के सुपरस्टार गायक और मेगास्टार अभिनेता खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का नाम ही काफी है. खेसारी लाल यादव के गाने रिलीज के साथ ही वायरल हो जाते हैं. खेसारी को भोजपुरी दर्शकों का खूब प्यार मिलता है. फिल्म 'बापजी' (baap Ji) का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से फैंस काफी एक्साइटेड हैं. वो भी इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब एक्टर की फिल्म का नया गाना ‘सांचा तोर दिहले’ (Saancha Tod Dihle) रिलीज कर दिया गया है. वीडियो जारी होने के बाद से घमाल मचा रहा है. इसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं.
भोजपुरी गाना (Bhojpuir Gaana) ‘सांचा तोर दिहले’ (Saancha Tod Dihle) का वीडियो वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल (youtube Channel) पर जारी कर दिया गया है. इस गाने को दर्शकों की ओर से काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. गाने में खेसारी के साथ एक्ट्रेस रितु सिंह देखने के लिए मिल रही हैं. इसमें उनका नया अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है. ‘सांचा तोर दिहले’ (Saancha Tod Dihle) गाने को भव्य तरीके से फिल्माया गया है. बॉलीवुड की तर्ज पर बने इस गाने को खेसारी और रितु के बीच शानदार कैमिस्ट्री देखने के लिए मिल रही है. वीडियो रिलीज किए जाने के बाद से ही इसे करीब 60 हजार व्यूज महज कुछ ही देर में मिल चुके हैं और दो हजार के करीब लाइक्स भी.
ये भी पढ़ें- नीलकमल सिंह और Silpi Raj के गाने 'जइबे जब जयमाल डाले' रिलीज होते ही उड़ाया गर्दा, Video वायरल
गाना ‘सांचा तोर दिहले’ (Saancha Tod Dihle) को खेसारी लाल यादव और खुशबू तिवारी (Khesari lal yadav And Khushboo Tiwari KT) ने गाया है. ये उनकी भोजपुरी फिल्म (Bhojpuri Film) ‘बापजी’ का गाना है. लिरिक्स कुंदन प्रीत ने लिखे हैं और म्यूजिक डायरेक्टर ओम झा हैं. ‘बापजी’ का निर्माण गोविंदा एंड सागर फिल्म्स एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया गया है. फिल्म को रामजीत जैसवाल (गोविंदा) ने प्रोड्यूस किया है. डायरेक्टर देव पांडेय हैं. वहीं, अगर फिल्म की स्टारकास्ट की बात की जाए तो इसमें खेसारी लाल यादव और रितु के अलावा काजल राघवानी, मनोज टाइगर, प्रकाश जैस और राजबीर हैं. मूवी के गानों के लिरिक्स प्यारे लाल यादव, यादव राज यादव, कुंदन प्रीत और आजाद सिंह ने लिखे हैं.