नीलकमल सिंह और Silpi Raj के गाने 'जइबे जब जयमाल डाले' रिलीज होते ही उड़ाया गर्दा, Video वायरल
Advertisement
trendingNow11008295

नीलकमल सिंह और Silpi Raj के गाने 'जइबे जब जयमाल डाले' रिलीज होते ही उड़ाया गर्दा, Video वायरल

नया  गाना ‘जरनेटर’(Garnetar) का 'जइबे जब जयमाल डाले, तार कटब जरनेटर के' (Jaibe jab jaimal dale taar katab garnetar ke) धूम मचा रहा है. इस गाने को रिलीज हुए अभी कुछ ही घंटे बीता हैं, और इस गाने को अब तक 6 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है.

 नीलकमल सिंह, नीलम गिरी के गाने 'जरनेटर' ने मचाया धमाल.

Patna: भोजपुरी की खूबसूरत अदाकारा (Bhojpuri Actress) नीलम गिरी (Neelam giri) की अदाएं फैंस को झुमने को मजबूर करने के साथ दिवाना भी बनाती हैं. इस बार ऐक्ट्रेस नीलम गिरी फैंस के लिए जरा हटके यानी कुछ स्पेशल लेकर फैंस के बीच नजर आ रही है, जो फैंस के लिए किसी बोनस से कम नहीं है. हालांकि उनका कोई भी वीडियो सॉन्ग (Video Song) आता है उसका हिट होना तय है. अब उनका नया  गाना ‘जरनेटर’(Garnetar) का 'जइबे जब जयमाल डाले, तार कटब जरनेटर के' (Jaibe jab jaimal dale taar katab garnetar ke) धूम मचा रहा है. इस गाने को रिलीज हुए अभी कुछ ही घंटे बीता हैं, और इस गाने को अब तक 6 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. खबर लिखे जाने तक इस गाने को  616,186 व्यूज मिल चुके हैं. जिस तरीके से ये गाना वायरल हो रहा, माना जा रहा है कि जल्द ही यह गाना मिलियन व्यूज के आंकड़े को पार कर जाएगा. 

गाना ‘जरनेटर’(Garnetar) के वीडियो में देखने के लिए मिल रहा है कि वो एक्टर से साथ मस्ती भरे अंदाज में  नोक-झोंक  जल रहा है. एक्टर ऐक्ट्रेस से कह रहा है कि जब तुम्हारी किसी दुसरे के साथ शादी हुई तो वरमाला के समय जेनरेटर का तार काट देगें. दोनों का यह नोक-झोंक वाला वीडियो वायरल हो रहा है. उनके इस डांस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.  इसमें एक्ट्रेस को शानदार एक्सप्रेशन देते हुए और कमर लचकाते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में उनके साथ अन्य क्रू मेंबर्स भी दिखाई दे रहे हैं और वो सभी उनके साथ डांस को इन्जॉय कर रहे हैं. वीडियो को अभी तक 52 लाख हजार से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.

ये भी पढ़ें- Nirahua और आम्रपाली दुबे के गाने 'धोई के नौ महीना राजाउ' ने मचाया तहलका,Video वायरल

अगर नीलम गिरी के गाने (Neelam giri gaana) ‘जरनेटर’(Garnetar) के  वीडियो की बात की जाए तो इसे नीलकमल सिंह, नीलम गिरी और शिल्पी राज ने गाया है. इसके वीडियो को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल (Youtube Channel) पर जारी किया गया था. 

गाने को जहां नीलकमल सिंह,शिल्पी राज और नीलम गिरी ने अपनी आवाज दी है, वहीं इसके लिरिक्स आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं और म्यूजिक आर्या शर्मा ने दिया है. इसके प्रोडक्शन मैनेजर पंकज सोनी हैं और कोरियोग्राफर राहुल यादव हैं. 

 

Trending news