पवन सिंह और भरत शर्मा व्यास के भोजपुरी देवी गीत को देखकर मन भक्ति से भर उठेगा
भोजपुरी सिनेमा और एलबम के गानों की तरह ही भोजपुरी देवी गीत भी यूट्यूब पर जमकर वायरल होता है. भोजपुरी देवी गीतों की भी खूब धूम होती है. पूजा के पंडाल से लेकर हर घर में आपको भोजपुरी के देवी गीत बजते हुए मिल जाएंगे. इन भोजपुरी गीतों के वीडियो के व्यूज भी करोड़ों में होते हैं.
Patna: भोजपुरी सिनेमा और एलबम के गानों की तरह ही भोजपुरी देवी गीत भी यूट्यूब पर जमकर वायरल होता है. भोजपुरी देवी गीतों की भी खूब धूम होती है. पूजा के पंडाल से लेकर हर घर में आपको भोजपुरी के देवी गीत बजते हुए मिल जाएंगे. इन भोजपुरी गीतों के वीडियो के व्यूज भी करोड़ों में होते हैं. भोजपुरी के दर्शकों को देवी गीत भी खूब पसंद आता है.
आज हम आपके लिए दो ऐसे दिग्गज भोजपुरी कलाकारों के भोजपुरी देवी गीत लेकर आए हैं, जिसने भोजपुरी के दर्शकों के बीच अपनी खासी पहचान बना ली है. ये भोजपुरी गीत आपको हमेशा बजते सुनाई देंगे. इसमें से पहला भोजपुरी देवी गीत भरत शर्मा व्यास की आवाज में है. भरत शर्मा व्यास की आवाज को भोजपुरी के दर्शक खूब पसंद करते हैं.
भरत शर्मा व्यास का यह भोजपुरी देवी गीत एलबम 'सातो रे बहिनिया' रिलीज के साथ ही वायरल हो गया था. इस एलबम के सारे गाने आप एक ही जगह पर यहां सुन सकते हैं. इस एलबम के ज्युकबॉक्स वर्जन को टी सीरीज हमार भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. इस एलबम के सभी 8 गाने आप यहां सुन सकते हैं. इस गाने को 26 मिलियन से ज्यादा बार यहां सुना जा चुका है. वहीं इसे 121K से ज्यादा लाइक्स भी मिले हैं.
ये भी पढ़ें- मोनालिसा ने एक बार फिर पार की बोल्डनेस की हद, हर एक तस्वीर पर ठहर जाएगी निगाहें
वहीं भोजपुरी के दूसरे दिग्गज कलाकार पवन सिंह की आवाज ने भी भोजपुरी दर्शकों को अपना दीवाना बना रखा है. आप पवन सिंह का एक भोजपुरी देवी गीत 'माई के मंदिर मनभावन लागे' को यहां सुन सकते हैं. पवन सिंह की आवाज में यह गीत सुनकर आपका मन भक्तिमय हो जाएगा. इस भोजपुरी देवी गीत के बोल और संगीत विनय बिहारी ने लिखे हैं.
इस भोजपुरी देवी गीत 'माई के मंदिर मनभावन लागे' को टी सीरीज हमार भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. इस गाने को भी 7.6 मिलियन से ज्यादा व्यूज और 64 हजार से ज्यादा लाइक्स भी मिले हैं. ऐसे में आप इन दो भोजपुरी देवी गीतों को सुनकर अपने आप को भक्तिमय कर सकते हैं.