पवन सिंह और मोनालिसा का गाना `पाला सटाके` वायरल, मचा रहा गर्दा
पवन सिंह और मोनालिसा की फिल्म `सरकार राज` (सरकार राज) का यह गाना वेब म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था. जो अभी तक वायरल हो रहा है.
Patna: भोजपुरी (Bhojpuri) के सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh)और मोनालिसा (Monalisa)की जोड़ी को दर्शक खूब पसंद करते हैं. इनकी फिल्म या कोई भी म्यूजिक वीडियो रिलीज के साथ ही वायरल हो जाता है. पवन सिंह और मोनालिसा की जोड़ी का एक गाना तेजी से यूट्यूब पर वायरल हो रहा है. यह गाना फिल्म 'सरकार राज' (Sarkar Raj) का है. गाने का बोल है 'पाला सटाके'.
आपको बता दें कि पवन सिंह और मोनालिसा की फिल्म 'सरकार राज' (सरकार राज) का यह गाना वेब म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था. जो अभी तक वायरल हो रहा है. इस गाने को अब तक 1.5 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुके है और इसे 52 हजार लाइक्स भी मिले हैं.
ये भी पढ़ें:- MMS कांड से चर्चा में आई त्रिशाकर मधु का गाना 'गुलाबी Lipstick' आपने देखा क्या, मचा रहा गर्दा
'पाला सटाके' गाना जिस फिल्म 'सरकार राज' का है उसे दर्शकों को खूब प्यार मिला था और फिल्म ने थियेटर में धमाल मचा दिया था. इस फिल्म में पवन सिंह और मोनालिसा के अलावा के अलावा रानी चटर्जी, अक्षरा सिंह और काजल राघवानी भी नजर आ रही थीं. फिल्म के डायरेक्टर अरविंद चौबे हैं. इस गाने को वेब म्यूजिक पर रिलीज किया गया था.