त्रिशाकर मधु का जो गाना यूट्यूब पर वायरल हो रहा है उसका टाइटल है गुलाबी लिपिस्टिक (Gulabi Lipstick). इस गाने को जमकर यूट्यूब पर सर्च किया जा रहा है.
Trending Photos
Patna: MMS कांड (MMS Scandal) के बाद चर्चा में आई त्रिशाकर मधु (Trisha kar Madhu) को सोशल मीडिया (Social Media) पर और उनके वीडियो को यूट्यूब पर जमकर सर्च किया जा रहा है. एमएमएस लिक होने के एक महीने बाद त्रिशाकर फिर से सोशल मीडिया पर एक्टिव हुई हैं. वहीं उनका एक पुराना गाना तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आपको बता दें कि अभी दो दिन पहले त्रिशाकर ने अपने सोशल मीडिया पर वापसी के साथ कई पोस्ट किए थे जो जमकर वायरल हो गए थे.
त्रिशाकर मधु का जो गाना यूट्यूब पर वायरल हो रहा है उसका टाइटल है गुलाबी लिपिस्टिक (Gulabi Lipstick). इस गाने को जमकर यूट्यूब पर सर्च किया जा रहा है. गाना इस वजह से तेजी से YouTube पर वायरल हो रहा है. आपको बता दें कि इस गाने को फ्रेशम्यूजिक फिल्म्स प्रा. लि. (FRESHMUSIC FILMS PVT LTD) के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. गाना 24 अगस्त को इस यूट्यूब चैनल पर आया है और रिलीज के साथ इस गाने ने अबतक 5.5 मिलियन के करीब व्यूज और 36 हजार के करीब लाइक्स बटोरे हैं.
इस गाने 'गुलाबी Lipstick' को गाया है शिल्पी राज ने और इस गीत को लिखा है विजय चौहान ने. इस गाने में त्रिशाकर मधु बला की खूबसूरत लग रही हैं. आपको बता दें कि शिल्पी राज के आवाज के दीवाने भोजपुरी में बड़ी संख्या में लोग हैं. वहीं त्रिशाकर मधु को भी MMS लिक कांड के बाद खूब सुर्खियां मिली है. ऐसे में वह भोजपुरी के मोस्ट सर्चिंग गर्ल बन गई हैं.
ये भी पढ़ें:- अक्षरा सिंह का गाना 'मरले रहे नाईट में आज घूमता है फ्लाइट में' वायरल, Views 10 लाख के पार
आपको बता दें कि त्रिशाकर मधु (Trishakar Madhu) MMS सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद से इसको लेकर काफी परेशान थीं. उन्होंने हालांकि तब भी ये कहा था कि ये वीडियो उनकी और उनके साथी की सहमति से बनाया गया था. त्रिशाकर ने तब कहा था कि यह MMS पुराना था और बचपना होने की वजह से उनसे गलती हो गई है. हालांकि त्रिशाकर का पीछा फिर भी उस प्रकरण से नहीं छूटा. लेकिन इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर इस कांड के बारे में अफसोस जताया. अब त्रिशाकर को सोशल मीडिया पर और यूट्यूब पर जमकर सर्च किया जा रहा है.