पवन सिंह का पारंपरिक होली गीत वीडियो मचा रहा हंगामा, आप भी देखें
भोजपुरी होली का मजा बिना पारंपरिक गीतों के अधूरा है. ऐसे में भोजपुरी के पारंपरिक होली के गीत हों और उसमें पवन सिंह की आवाज हो तो इसका मजा दोगुना हो जाता है. ऐसे में भोजपुरी का एक पारंपरिक होली गीत तेजी से यूट्यूब पर वायरल हुआ है.
Patna: भोजपुरी होली का मजा बिना पारंपरिक गीतों के अधूरा है. ऐसे में भोजपुरी के पारंपरिक होली के गीत हों और उसमें पवन सिंह की आवाज हो तो इसका मजा दोगुना हो जाता है. ऐसे में भोजपुरी का एक पारंपरिक होली गीत तेजी से यूट्यूब पर वायरल हुआ है. इस गीत के वीडियो ने जमकर यूट्यूब पर तहलका मचाया है.
पवन सिंह का यह भोजपुरी होली पारंपरिक गीत 'कईसे में आई बलम रऊरी सेज आवत मे डर लागेला' उनके एलबम 'होली मिलन' का है. इस गाने ने यूट्यूब पर व्यूज का पहाड़ खड़ा कर दिया है. इस गाने के वीडियो को जमकर यूट्यूब पर देखा गया है.
पवन सिंह का यह भोजपुरी होली पारंपरिक गीत 'कईसे में आई बलम रऊरी सेज आवत मे डर लागेला' के बोल विनय बिहारी ने लिखे हैं और इसका संगीत अजीत सिंह ने तैयार किया है. इस गाने के वीडियो को वेब म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर आप देख सकते हैं. जहां इस गाने के वीडियो को 17,274,636 से ज्यादा बार देखा गया है और इसे 58 हजार से ज्यादा लाइक्स भी मिले हैं.
ये भी पढ़ें- होली में हुड़दंग करते जब पकड़े गए खेसारी लाल, बोले 'दरोगा जी छोड़ दी'
इसके साथ ही पवन सिंह और अक्षरा सिंह का एक भोजपुरी होली गाना 'हमहु सयान बानी' भी यूट्यूब पर जमकर वायरल हुआ है. इस गाने के वीडियो में भोजपुरी की यह सुपर रोमांटिक जोड़ी एक दूसरे के साथ होली के रंग संग हुड़दंग मचाती नजर आ रही है. इस गाने को पवन सिंह और अक्षरा सिंह ने ही गाया है.
पवन सिंह और अक्षरा सिंह के इस भोजपुरी होली गाना 'हमहु सयान बानी' के बोल मनोज मतलबी ने लिखे हैं और इसका संगीत छोटे बाबा ने दिया है. इस गाने के वीडियो को भी आप वेब म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं. जहां इस गाने के वीडियो ने 20,444,666 व्यूज और 64 हजार से ज्यादा लाइक्स हासिल किए हैं.