होली में हुड़दंग करते जब पकड़े गए खेसारी लाल, बोले 'दरोगा जी छोड़ दी'
Advertisement
trendingNow11128935

होली में हुड़दंग करते जब पकड़े गए खेसारी लाल, बोले 'दरोगा जी छोड़ दी'

भोजपुरी के होली गाने के बिना इस त्यौहार की कल्पना ही नहीं की जा सकती है, ऊपर से इस त्यौहार में खेसारी लाल यादव का कोई गाना अगर वायरल नहीं हो रहा हो तो इसका मजा अधूरा रह जाएगा.

होली में हुड़दंग करते जब पकड़े गए खेसारी लाल,  बोले 'दरोगा जी छोड़ दी'

Patna: भोजपुरी के होली गाने के बिना इस त्यौहार की कल्पना ही नहीं की जा सकती है, ऊपर से इस त्यौहार में खेसारी लाल यादव का कोई गाना अगर वायरल नहीं हो रहा हो तो इसका मजा अधूरा रह जाएगा. ऐसे में खेसारी लाल यादव का एक ऐसा होली गाना भी है जो इस त्यौहार पर भी यूट्यूब पर जमकर वायरल होता रहा है.

खेसारी लाल यादव की आवाज से सजा यह गाना 'दरोगा जी छोड़ दी' ने यूट्यूब पर इस त्यौहार के समय जमकर बवाल मचाया और इस गाने के वीडियो ने यूट्यूब पर व्यूज का रिकॉर्ड कायम कर दिया. इस भोजपुरी होली गाने के वीडियो को बार-बार देखा गया.

खेसारी लाल यादव का यह होली गाना 'दरोगा जी छोड़ दी' के वीडियो को देखकर आपको होली के दिन याद आ जाएंगे. जब नशे में धुत्त और होली के उमंग में डूबे लोगों का पुलिस से पाला पड़ जाता है और पुलिस उनकी जमकर धुनाई करती है. ऐसे में होली के रंग में पुलिस के द्वारा जारी लाठी की मार के बीच कैसे लोग इससेस बचने की कोशिश करते हैं इसी पर यह गाना है. 

खेसारी लाल यादव का यह सुपरहिट होली गाना 'दरोगा जी छोड़ दी' के वीडियो को ज़ी म्यूजिक भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर आप देख सकते हैं जहां इस गाने के वीडियो ने बवाल मचा रखा है. इस गाने के वीडियो को यहां 51 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया है और इसे 2 लाख 21 हजार से ज्यादा लाइक्स भी मिले हैं. 

ये भी पढ़ें- खेसारी लाल यादव और यामिनी सिंह के इस भोजपुरी होली गाने का वीडियो मचा रहा हंगामा

खेसारी लाल यादव का यह सुपरहिट होली गाना 'दरोगा जी छोड़ दी' के बोल आजाद सिंह ने लिखा है और इसका संगीत आशीष वर्मा ने दिया है. 

Trending news