Bhojpuri Cinema के इन कलाकारों के रियल नाम जानकर चौंक जाएंगे आप, यहां देखें लिस्ट
भोजपुरी सिनेमा के पर्दे पर अपनी मेहनत और काबिलियत के साथ-साथ लक को भी बड़ा फैक्टर समझने वाले कलाकारों ने अपना नाम बदल लिया. इस इंडस्ट्री में भी आपको कई ऐसे कई उदहारण मिल जाएंगे जिन्होंने फिल्म जगत में डेब्यू करने से पहले या बाद में अपना नाम बदला.
इन कलाकारों ने बदले नाम
भोजपुरी सिनेमा के पर्दे पर अपनी मेहनत और काबिलियत के साथ-साथ लक को भी बड़ा फैक्टर समझने वाले कलाकारों ने अपना नाम बदल लिया. इस इंडस्ट्री में भी आपको कई ऐसे कई उदहारण मिल जाएंगे जिन्होंने फिल्म जगत में डेब्यू करने से पहले या बाद में अपना नाम बदला. आज हम आपको भोजपुरी फिल्म जगत के 5 ऐसे सुपरस्टार्स के बारे में बताएंगे जिनका पुराना और असली नाम शायद ही आप जानते होंगे.
अभिनेता रवि किशन
भोजपुरी सिनेमा के अमिताभ बच्चन कहे जाने वाले रवि किशन के बारे में बेहद कम लोग जानते होंगे कि इनका असली नाम रविन्द्र श्यामनारायण शुक्ला हैं. सिनेमा के पर्दे पर एंट्री करने के बाद उन्होंने अपना नाम बदलकर रवि किशन कर लिया था.
रानी चटर्जी
भोजपुरी सिनेमा की दबंग अभिनेत्री और दर्शकों के दिलों की धड़कन रानी चटर्जी का असली नाम सुनकर तो आप चौंक ही जाएंगे. आप में से शायद ही किसी को पता होगा कि रानी मुस्लिम धर्म से संबंध रखती हैं और उनका असली नाम साहिबा शेख हैं. रानी ने भोजपुरी फिल्म ‘ससुरा बड़ा पइसावाला’ के दौरान मेकर्स के कहने पर अपना नाम बदलकर रानी चटर्जी रख लिया था.
खेसारी लाल यादव
भोजपुरी फिल्म जगत के सुपरस्टार और दिलों की धड़कन अभिनेता खेसारी लाल यादव को सभी खोसरिया के नाम से ही जानते हैं. खेसारी लाल को उनके इसी नाम से प्रसिद्धि मिली लेकिन बहुत कम लोग जानते होंगे कि उनका असली नाम शत्रुघ्न कुमार यादव था.
मोनालिसा
वहीं भोजपुरी सिनेमा की सबसे हॉट और ग्लैमरस अभिनेत्री और टीवी और फिल्म जगत में अपनी अदाओं और अभिनय से अपने फैन्स का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस मोनालिसा के भी असली नाम से कम ही लोग वाकिफ होंगे, दरअसल मोनालिसा का असली नाम अंतरा बिस्वास हैं. लेकिन फिल्मों में आने के बाद उन्हें मोनालिसा नाम मिला था.
दिनेश लाल यादव
वहीं निरहुआ के नाम से भोजपुरी सिनेमा के पर्दे पर अपनी सफलता के झंडे गाड़ चुके मशहूर अभिनेता का नाम तो आप जानते हीं होंगे. निरहुआ का पूरा नाम दिनेश लाल यादव है. जिन्हें जुबली कुमार के नाम से भी जाना जाता है. लेकिन आपको बता दें कि उन्हें निरहुआ नाम उनकी एक हिट एल्बम से मिला था.