वेंटिलेटर सपोर्ट पर शारदा सिन्हा का सामने आया वीडियो, बेटे से पीएम मोदी बोले- छठी मैया कृपा करेंगी
Sharda Sinha Health News: छठ कोकिला शारदा सिन्हा की तबीयत ठीक नहीं है. वह पिछले कुछ समय से दिल्ली के एम्स में भर्ती है. सोमवार की रात खबरें आईं कि शारदा सिन्हा की हालत नाजुक बनी हुई हैं. इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने गायिका के बेटे से बातचीत की है.
फेमस लोक गायिका शारदा सिन्हा की हालत नाजुक बनी हुई है. गायिका के बेटे अंशुमन सिन्हा ने ही मां की तबीयत को लेकर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि शारदा सिन्हा की हालत ठीक नहीं है. वह वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं. इसी के साथ उन्होंने तमाम प्रशंसकों से प्रार्थना करने की गुजारिश की. अब पीएम नरेंद्र मोदी ने भी अंशुमन सिन्हा से बातचीत की. उन्होंने शारदा सिन्हा का हालचाल लिया.
मंगलवार सुबह शारदा सिन्हा के बेटे ने मां का हेल्थ अपडेट दिया. फिलहाल शारदा सिन्हा की हालत नाजुक बनी हुई है. वह वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं. साथ ही बताया कि उनसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बात की और मां के स्वास्थ्य की जानकारी ली. उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फोन आया था. उन्होंने मां का हालचाल जाना. पीएम ने एम्स के डायरेक्टर से भी बात की. पीएम मोदी ने कहा कि छठी मैया कृपा करेंगी, संयम बनाकर रखें और सब अच्छा होगा.
सामने आया बीमार शारदा सिन्हा का वीडियो
मंगलवार को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी एम्स पहुंचकर शारदा सिन्हा से मुलाकात की. उन्होंने डॉक्टरों से भी बातचीत कर गायिका की सेहत का हर अपडेट लिया. सोशल मीडिया पर शारदा सिन्हा का वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'छठ का महापर्व है और हर घर-हर घाट पर शारदा सिन्हा जी का मधुर स्वर गूंज रहा है, लेकिन मन द्रवित है, क्योंकि वही स्वर आज वेंटीलेटर पर संघर्ष कर रहा है. उनका गीत हमारी आस्था का हिस्सा है, उनकी आवाज़ में छठ की पवित्रता और समर्पण का भाव समाया है. प्रार्थना करते हैं कि हमारी छठी मैया उन्हें जल्दी स्वस्थ करें.'
शारदा सिन्हा के बेटे ने क्या कहा
पद्मभूषण से सम्मानित गायिका के स्वास्थ्य से जुड़ी गलत जानकारी और अफवाह फैलाने वाले लोगों पर नाराजगी जाहिर करते हुए बेटे ने कहा कि कुछ लोगों को गलत खबर फैलाने में बहुत आनंद आता है. ऐसा नहीं करना चाहिए. मैं सबसे बात करुंगा, कुछ से कल बात भी की है.
शारदा सिन्हा के निधन की अफवाह फैलाने वालों पर गुस्सा जाहिर किया
अंशुमन ने शारदा सिन्हा के निधन की अफवाह फैलाने वाले लोगों पर निशाना साधते हुए कहा, जब तक कि आप किसी खबर को लेकर पुष्ट न हों, तब तक उस बात को सार्वजनिक नहीं करना चाहिए. अंशुमन सिन्हा ने कहा कि अभी उनकी मां जिंदा हैं और बहुत अच्छी तरीके से लड़ रही हैं. उन्हें पॉजिटिव एनर्जी और दुआओं की जरूरत है.
क्या हुआ है शारदा सिन्हा को
बता दें कि लोक गायिका बीते 7 सालों से मल्टीपल मायलोमा (एक तरह का ब्लड कैंसर) से जूझ रही हैं. छठ गीतों से बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के आम लोगों के दिलों पर राज करने वाली लोकगायिका के बेटे अंशुमन सिन्हा ने सोमवार को यूट्यूब चैनल पर बताया था, "इस बार यह सच्ची खबर है, मां वेंटिलेटर पर हैं."
एजेंसी: इनपुट
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.