Patna: भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) के सुपरस्टार प्रदीप पाण्डेय चिंटू (Pradeep Pandey Chintu) और अक्षरा सिंह (Akshara Singh) का एक भोजपुरी गाना  फिर से यूट्यूब पर वायरल हो गया है. यह गाना भोजपुरी फिल्म 'लैला मजनू' (Laila Majnu) के लिए  रिकॉर्ड किया गया था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रदीप पाण्डेय चिंटू (Pradeep Pandey Chintu) और प्रियंका सिंह (Priyanka Singh) की आवाज में जारी इस गाने  'रानी कोइन खानी बाडू तू त पातर ना'  को एक बार फिर से सोशल मीडिया पर सर्च किया जा रहा है. लैला मजनू का यह गाना अभी तक धमाल मचा रहा है. 



प्रदीप पाण्डेय चिंटू (Pradeep Pandey Chintu) और प्रियंका सिंह (Priyanka Singh) की आवाज  के दीवाने बड़ी संख्या में लोग हैं. इस गाने केयूट्यूब पर रिलीज के साथ अबतक 87 लाख से ज्यादा व्यूज और 27 हजार के करीब लाइक्स मिल चुके हैं. वैसे भी प्रदीप पाण्डेय चिंटू (Pradeep Pandey Chintu) और प्रियंका सिंह (Priyanka Singh) का गाना रिलीज के साथ ही वायरल हो जाता है. इस गाने 'रानी कोइन खानी बाडू तू त पातर ना' के म्यूजिकल वीडियो में प्रदीप पाण्डेय चिंटू के साथ अक्षरा सिंह नजर आ रही हैं. इसके साथ ही इस फिल्म में रानी चटर्जी भी मुख्य भूमिका में थीं.


ये भी पढ़ें- खेसारी लाल यादव का 'मम्मी कसम' रिलीज के साथ मचा रहा गर्दा, Video देखें


प्रदीप पाण्डेय चिंटू (Pradeep Pandey Chintu) और अक्षरा सिंह (Akshara Singh) के इस गाने को Enterr10 Rangeela के यूट्यूब चैनल पर साल 2020 में रिलीज किया गया था. इस गीत को लिखा है श्याम देहाती (Shyam Dehati) ने वहीं इसका संगीत राजकुमार आर पांडेय ने दिया है. इस फिल्म का डायरेक्शन महमूद आलन ने किया है.