Patna:  भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri cinema) में अभिनय के दमपर सुपरस्टार बन चुके रवि किशन (Ravi Kishan) के दीवाने बड़ी संख्या में लोग हैं. रवि किशन को पसंद करनेवाले भोजपुरी में करोड़ों की संख्या में लोग हैं, रवि किशन की  फिल्मों का रिलीज के साथ हिट होने की गारंटी होती है. रवि किशन के साथ एक समय भोजपुरी सिनेमा में सबसे दमदार जोड़ीदार के रूप में रहीं रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) को चाहनेवाले आज भी उनके गानों का इंतजार बेसब्री से करते हैं. यूट्यूब पर रवि किशन और रानी चटर्जी की जोड़ी का एक गाना फिर से वायरल हो रहा है. इस गाने में दोनों की अदाएं जानलेवा हैं. इस गाने को  आप यूट्यूब की सर्चिंग लिस्ट में देख सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रवि किशन (Ravi Kishan) और  रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) की जोड़ी वैसे भी भोजपुरी के पर्दे पर धमाल मचाती है. ऐसे में दोनों की फिल्म 'कइसन पियवा के चरितर बा'  (Kaisan Piyawa Ke Chariter Ba) का एक गाना 'बलमा बलमा बिंदिया कहे चूड़ी कंगना' (Balma Balma Bindiya Kahe Chudi Kangna)  एक बार फिर से यूट्यूब पर वायरल हो रहा है. इस गाने को अपनी आवाज से संवारा है कल्पना और उदित नारायण ने. यह गाना Ravi kishan, Pradeep R Pandey, Manoj R Pandey, Anjana Singh, Rani Chatter jee की फिल्म 'कइसन पियवा के चरितर बा'  (Kaisan Piyawa Ke Chariter Ba) का है. यह फिल्म रिलीज के साथ ही सुपरहिट हो गई थी. 



फिल्म 'कइसन पियवा के चरितर बा'  (Kaisan Piyawa Ke Chariter Ba) के इस गाने 'बलमा बलमा बिंदिया कहे चूड़ी कंगना' (Balma Balma Bindiya Kahe Chudi Kangna) का वीडियो बेहद शानदार है. इस गाने के वीडियो में रानी चटर्जी की अदाएं आपको अपना दीवाना बना देंगी.


ये भी पढ़ें- एक बार फिर पवन सिंह को याद आईं सानिया मिर्जा, बोले 'Saniya Mirza Chal Gail'


इस गाने  'बलमा बलमा बिंदिया कहे चूड़ी कंगना' (Balma Balma Bindiya Kahe Chudi Kangna)  के बोल प्यारे लाल यादव और राजेश मिश्रा (Pyare Lal Yadav, Rajesh Mishra) ने लिखे हैं. जबकि इसका संगीत  मधुकर आनंद (Madhukar Aanand) ने दिया है. इस गाने के वीडियो को Wave Music के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था. जहां 4,068,499 लोगों ने इस वीडियो को देखा है और इसे 10K के करीब लाइक्स भी मिले हैं. इस फिल्म की कहानी Santosh Mishra ने लिखी है. वहीं फिल्म को डायरेक्ट Santosh Mishra ने किया है. जबकि फिल्म को Neha Tiwari  ने प्रोड्यूस किया है.