खेसारी लाल यादव और इंदु सोनाली का रोमांस हुआ वायरल, खूब देखा जा रहा बोल्ड डांस का वीडियो
`छपरा एक्सप्रेस` का यह गाना जबरदस्त ट्रेंड हो रहा है. खेसारी लाल यादव के साथ इंदु सोनाली की जबरदस्त केमेस्ट्री ने ऐसा कहर मचाया कि सोशल मीडिया पर आजकल हर कोई इसका स्वाद चख रहा है.
Patna:अपने भोजपुरिया फैंन्स के अलावा खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और अपनी बोल्ड लुक अंदाज से दर्शकों के दिलों पर बिजली गिराने वाली इंदु सोनाली (indu sonali)फिल्म 'छपरा एक्सप्रेस' का यह गाना जबरदस्त ट्रेंड हो रहा है. खेसारी लाल यादव के साथ इंदु सोनाली की जबरदस्त केमेस्ट्री ने ऐसा कहर मचाया कि सोशल मीडिया पर आजकल हर कोई इसका स्वाद चख रहा है. यकीन नहीं हो है, तो आप भी जरा चखिए इनका स्वाद.
यह भी पढ़ें- Ravi Kishan और Arvind Akela Kallu की भोजपुरी फिल्म ‘Radhe’ ने सिनेमाघरों में गाड़े झंडे
खेसारी लाल यादव और इंदु सोनाली का एक भोजपुरी गाना यूट्यूब पर रिकॉर्ड तोड़ व्यूज़ बटोर रहा है. ये वीडियो खेसारी लाल यादव और इंदु सोनाली का सबसे बोल्ड वीडियो बताया जा रहा है.वहीं गाने का म्यूजिक भी ऐसा धमाकेदार है, जो कि आपको डांस करने पर मजबूर कर देगा. इन दिनों दोनों का बोल्ड वीडियो खूब देखा जा रहा है.
यूट्यूब पर इस वीडियो को अब तक 2 करोड़ बार देखा जा चुका है. खेसारी लाल यादव और इंदु सोनाली का एक भोजपुरी गाना फिल्म इंतकाम 'देख बरसा त बरखा के पानी, छतरी लगावा ना' यूट्यूब पर जबर्दस्त हिट हो चुका है. फिल्म में इस गाने को खुद खेसारी लाल यादव ने गाया है और उनका साथ इंदु सोनाली ने दिया है.
यह भी पढ़ें- मोनालिसा का ये हॉट डांस बढ़ा देगा अपकी धड़कनें, देखिए वीडियो
इसके अलावा फिल्म 'जिला चम्पारण' के गाने 'फ्लाइट मोड में' यूट्यूब पर जबर्दस्त हिट हो चुका है. इन दोनों के इस सुपर हिट गाने को फैन्स ने तकरीबन 32 करोड़ से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. फिल्म में इस गाने को खुद खेसारी लाल यादव ने गाया है और उनका साथ इंदु सोनाली ने दिया है.