Ravi Kishan और Arvind Akela Kallu की भोजपुरी फिल्म ‘Radhe’ ने सिनेमाघरों में गाड़े झंडे
Advertisement
trendingNow1984304

Ravi Kishan और Arvind Akela Kallu की भोजपुरी फिल्म ‘Radhe’ ने सिनेमाघरों में गाड़े झंडे

भोजपुरिया फैंन्स लम्बे समय से रवि किशन (Ravi Kishan)और अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) की फिल्म 'राधे' (Radhe) का इंतजार कर रहे थे. यह फिल्म 10 सितम्बर, गणेश चतुर्थी के मौके पर पूरे बिहार झारखंड के करीब तीस सिनेमाघरों में   रिलीज हो गई.

'राधे' (Radhe) मूवी में दोनों स्टार को एक साथ देखकर फैंस काफी खुश हैं.

Patna:भोजपुरिया फैंन्स लम्बे समय से रवि किशन (Ravi Kishan)और अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) की फिल्म 'राधे' (Radhe) का इंतजार कर रहे थे. यह फिल्म 10 सितम्बर, गणेश चतुर्थी के मौके पर पूरे बिहार झारखंड के करीब तीस सिनेमाघरों में   रिलीज हो गई. भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) के दो बड़े सुपर स्टार को एक साथ दर्शकों को काफी समय से इंतजार था. 'राधे' (Radhe) मूवी में दोनों स्टार को एक साथ देखकर फैंस काफी खुश हैं. साथ ही इस फिल्म नेहा श्री और प्रियंका पंडित भी अपनी बोल्ड अदाकारी से दर्शकों को क्लीन बोल्ड करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. फिल्म के निर्देशक और संगीतकार रितेश ठाकुर हैं. इस मूवी में एक हाथी भी लीड रोल में है, जो दर्शकों को काफी मनोरंजन करा रहा है.

यह भी पढ़ें- Video: भोजपुरी गाना 'कइसे थमाई कलईया पिया' में मोनालिसा का अंदाज देखकर आपको आ जाएगा पसीना

इस फिल्म के निर्माता नेहा श्री (Neha Shree) बड़े पर्दे पर रिलीज को लेकर काफी उत्साहित है. दर्शक भी इस फिल्म में रवि किशन और कल्लू की जोड़ी को बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेताब थे. ऐसे में माना जा रहा है कि राधे फिल्म बिहार और झारखंड के सिनेमाधरों में रिकार्ड तोड़ प्रदर्शन करेगी.

आरडी इंटरटेनमेंट के संचालक संजीव सिंह ने बताया कि फिल्म करीब तीस सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं, जिसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. बता दें इस फिल्म के निर्देशक और संगीतकार रितेश ठाकुर हैं.  फिल्म में 2 दिग्गज कलाकार के बावजूद भी इसका हीरो एक हाथी को बताया जा रहा है. इस हाथी का नाम ही फिल्म में 'राधे' है.

हाल ही में रितेश ठाकुर के निर्देशन में बनी रवि किशन (Ravi Kishan) स्टारर भोजपुरी (Bhojpuri) फिल्म ‘राधे’ (Radhe) के कई गाने रिलीज हुए थे, जिनमें से एक था थाली में सतू सान के’ (Thali Mein Sattu Saan Ke) जिसे यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया था. फिल्म के जो गाने रिलीज हुए हैं सभी हिट हो गए हैं.
 फिल्म के गाने में रवि किशन (Ravi Kishan) और प्रियंका पंडित (Priyanka Pandit) के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. रोमांस का जबरदस्त तड़का मूवी में लगाया गया है.

गाने का म्यूजिक बनाया है रितेश ठाकुर (Ritesh Thakur) ने और इसे लिखा है राजेश सहारनपुरी (Rajesh Saharanpuri) ने. इसे डायरेक्ट भी रितेश ठाकुर (Ritesh Thakur) ने किया है. साथ ही प्रोड्यूस किया है नेहा श्री (Neha Shree) ने. 

यह भी पढ़ें- पवन सिंह और मोनालिसा का गाना 'पाला सटाके' वायरल, मचा रहा गर्दा

बताया जा रहा है कि मूवी में जितना रोमांस है उतना ही भरपूर एक्शन और कॉमेडी सीन्स भी हैं. फिल्म में रवि किशन के अलावा अरविंद अकेला कल्लू की भी मुख्य भूमिका हैं. बता दें, इस फिल्म  एक हाथी भी लीड रोल में है, जो दर्शकों को भरपूर मनोरंजन करा रहा है.

Trending news