Patna: भोजपुरी कलाकार और गायक (Bhojpuri Singer) समर सिंह (Samar Singh) खुशबू तिवारी (Khushboo Tiwari) का गाना 'हरदिया के छापी ' (Hardiya ke chapi) यूट्यूब पर रिलीज के साथ ही धमाल मचा रहा है. इस गाने को 5 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इस म्यूजिक वीडियो में समर सिंह के साथ नीलम गिरी (Neelam Giri) नजर आ रही हैं. ये गाना सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. खबर लिखे जाने तक इस गाने को 54,165,893 लोगों ने देख लिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


समर सिंह (Samar Singh) एक अच्छे गायक होने के साथ हीं बेहतरीन कलाकार भी हैं. भोजपुरी भाषी लोग समर सिंह को खासा पसंद करते हैं. लोगों को उनके गाने और वीडियो का इंतजार रहता है. लोग उनकी अदायगी और गायकी के कायल हैं. इसलिए उनका कोई भी वीडियो रिलीज के साथ ही वायरल हो जाता है. 


इस वीडियो में समर सिंह के साथ खुशबू तिवारी की आवाज है. जबकि नीलम गिरी ने वीडियो में समर सिंह के साथ काम किया है. समर सिंह का एक और म्यूजिक वीडियो ‘कमर के दरद सह ना पईबू’ (Kamar Ke Darad Sah Na Paibu) रिलीज के साथ ही पहले वायरल हो चुका है. अब इस म्यूजिकल वीडियो 'हरदिया के छापी' को भी लोग बेहद पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो में समर सिंह और नीलम गिरी दोनों की कैमेस्ट्री बेहतरीन नजर आ रही है. म्यूजिक वीडियो में दोनों के बीच संगीत के जरिए किया गया संवाद दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. 


इस वीडियो को Worldwide Records Bhojpuri के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल (Youtube Channel) पर 1 सितंबर को जारी किया गया था. जिसके Views 5 करोड़ 41 लाख के पार हो गए हैं. 


ये भी पढ़ें- आ रहा है Ankush Raja और Poonam Dubey का धांसू गाना 'बनेलु शुद्ध शाकाहारी'

भोजपुरी सिंगर समर सिंह (Bhojpuri singer Samar singh) का नया गाना यूट्यूब पर छाया हुआ है, जिसका नाम हरदिया के छापी (Haradiya ke chhapi) है. आपको बता दें कि इस नए भोजपुरी रोमांटिक गाने (Bhojpuri romantic gaane) को समर सिंह (Samar singh) और शिल्पी राज (Shilpi raj) ने गाया है और गाने के लिरिक्स यादव राज ने लिखे हैं. ये भोजपुरी गाना समर सिंह और नीलम गिरी (Nilam giri) पर फिल्माया गया है. इस गाने के वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.