पंचतत्व में विलीन हुईं बिहार कोकिला शारदा सिन्हा, बेटे ने दी मुखाग्नि, वायरल हुआ अस्पताल से आखिरी वीडियो
छठ कोकिला शारदा सिन्हा पंचतत्व में विलीन हो गई हैं. बेटे ने मां की अर्थी को कंधा दिया और अंतिम संस्कार किया. वहीं, अस्पताल से उनका आखिरी वीडियो भी सामने आया है जहां वह अस्पताल में रियाज करती नजर आ रही हैं.
छठ कोकिला के नाम से मशहूर शारदा सिन्हा का दिल्ली के एम्स में निधन हो गया था. अब 7 नवंबर को पटना के गुलबी घाट पर उनका अंतिम संस्कार हुआ. मशहूर लोकगायिका शारदा सिन्हा पंचतत्व में विलीन हो गई हैं. वहीं सोशल मीडिया पर शारदा सिन्हा का आखिरी वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें वह अस्पताल में रियाज करती दिख रही हैं. सोशल मीडिया पर उनके इस वीडियो को देखने के बाद लोग उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं.
गुरुवार को सुबह करीब 10.30 बजे पूरे राजकीय सम्मान के साथ शारदा सिन्हा का अंतिम संस्कार किया गया. बेटे अंशुमन सिन्हा ने मुखाग्नि दी. इस दौरान घाट पर शारदा सिन्हा अमर रहें और जय छठी मईया के जयकारे भी गूंजते रहे.
अंतिम संस्कार के दौरान मौजूद लोगों की आंखों में आंसू थे. इस दौरान स्थानीय लोगों के साथ राजनेता और शारदा सिन्हा के परिवार के लोग भी मौजूद थे. सुबह करीब पौने नौ बजे राजेंद्र नगर स्थित उनके आवास से अंतिम यात्रा निकली. बेटे अंशुमन ने मां की अर्थी को कंधा दिया। उनके साथ बीजेपी के पूर्व सांसद रामकृपाल यादव, विधायक संजीव चौरसिया भी दिखे.
डेढ़ महीने पहले हुआ था पति का निधन
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गुरुवार शाम शारदा सिन्हा के राजेन्द्र नगर स्थित घर पर उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचेंगे. बता दें कि शारदा सिन्हा के निधन से करीब डेढ़ महीने पहले ही उनके पति ब्रजकिशोर सिन्हा का निधन हुआ था. इसे लेकर शारदा सिन्हा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट भी शेयर की थी. पति का भी अंतिम संस्कार गुलबी घाट पर किया गया था और पद्मभूषण शारदा सिन्हा की भी अंतिम इच्छा यहीं पर पंचतत्व में विलीन होने की थी.
बेटे ने क्या कहा
शारदा सिन्हा के बेटे अंशुमन सिन्हा ने बुधवार को कहा था कि शारदा सिन्हा के जाने से आज पूरा देश जानता है कि यह कितनी बड़ी क्षति है. शारदा सिन्हा जैसी दूसरी कोई हो नहीं सकती हैं. प्रभु ने जो चाहा वह हो गया है.
शारदा सिन्हा की उम्र
मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा का मंगलवार की रात निधन हो गया था. वह 72 साल की थीं. कुछ दिन पहले बीमारी के कारण उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था. सोमवार (4 नवंबर) को तबीयत बिगड़ने पर उन्हें वेंटीलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया था.
इनपुट: एजेंसी
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.