छठी मैया स्वर्ग प्रदान करें... शारदा सिन्हा के जाने से गम में डूबी भोजपुरी इंडस्ट्री, बिहार कोकिला को यूं किया सबने याद
Advertisement
trendingNow12502919

छठी मैया स्वर्ग प्रदान करें... शारदा सिन्हा के जाने से गम में डूबी भोजपुरी इंडस्ट्री, बिहार कोकिला को यूं किया सबने याद

बिहार कोकिला शारदा सिन्हा के जाने का गम चारों तरफ देखा जा सकता है. भोजपुरी इंडस्ट्री इस वक्त दुख में हैं. सबने उनके योगदान को याद किया और प्यार भरी विदाई दी. अक्षरा सिंह से लेकर दिनेश लाल यादव और पवन सिंह ने दुख जताया है.

 

शारदा सिन्हा के जाने से गम में डूबी भोजपुरी इंडस्ट्री

बिहार की 'स्वर कोकिला' शारदा सिन्हा के निधन से आम लोगों के साथ साथ सिनेमा जगत के लोग भी दुख में हैं. भोजपुरी इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स ने छठ कोकिला के निधन पर शोक व्यक्त किया. पद्म भूषण लोक गायिका के निधन पर बॉलीवुड के जाने माने कलाकार मनोज बाजपेई से लेकर भोजपुरी फिल्म स्टार्स ने दुख जताया है.

मनोज बाजपेयी ने शारदा सिन्हा को श्रद्धांजलि देते हुए एक्स पोस्ट में लिखा, " बहुत दुखद समाचार !! अपनी गायिकी से भोजपुरी संगीत और गायिकी को राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय पटल पर ले जाने वाली महान गायिका शारदा जी को नमन ! भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे ! ॐ शांति."

पवन सिंह ने जताया दुख
भोजपुरी फिल्म स्टार पवन सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, बिहार की 'स्वर कोकिला' शारदा सिन्हा के निधन से एक युग का अंत हुआ है. ईश्वर पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और उनके परिजनों और प्रशंसकों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें.

निरहुआ क्या बोले
मशहूर एक्टर दिनेश लाल यादव ने लिखा, लोकप्रिय गायिका, बिहार कोकिला, स्वर साम्राज्ञी, पद्म भूषण से सम्मानित शारदा सिन्हा का असामयिक देहान्त बहुत ही शोकदायक है. उनके संगीत के बिना यूपी बिहार का छठ अधूरा रहता था. परमपिता परमेश्वर उनकी आत्मा को शांति व श्रीचरणों में उच्च स्थान प्रदान करें.

अक्षरा सिंह क्या बोलीं
अक्षरा सिंह ने लिखा, देश की शान बिहार की पहचान स्वर कोकिला शारदा सिन्हा के निधन की खबर अत्यंत दुःखद है. उनकी आवाज में बसे हर तरह के गीतों का अनमोल खजाना हमेशा हम सभी के दिलों में गूंजता रहेगा. उन्होंने अपनी मधुर और सजीव गायकी से लोकगायन और सांस्कृतिक धरोहर को समृद्ध किया. उनकी कमी को कभी पूरा नहीं किया जा सकेगा. छठी मैया दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोक संतप्त परिजनों को इस कठिन समय में शक्ती प्रदान करें.

मालिनी अवस्थी ने यूं किया याद
गायिका मालिनी अवस्थी ने लिखा, छठ का सुर सदा के लिए अनंत में विलीन हो गया. कैसे आपको विदा दूं दीदी. लाल दमकती बिंदिया, सिंदूर भरी मांग, चश्मे के पीछे चमकती मुस्कुराती बड़ी बड़ी अंखियां, माटी की खनक, मिजाज की ठसक, गरिमा और मातृत्व से लबालब आत्मीय मुस्कान. फोन पर "कहो मालिनी, कैसी हो" आह. अब कभी यह छलकता स्वर सुनने को नहीं मिलेगा. जिस युग में स्त्रियों का बाहर निकलना भी एक बड़ी बात थी, आपने कला जगत में स्त्रियों की उपस्थिति को सम्मान दिलाया, सबको सिखाया कि कलाकार यदि चाहे, तो अपनी कला के दम पर अपनी माटी अपनी बोली अपने अंचल अपनी संस्कृति का पर्याय बन सकता है. भारतीय संस्कृति, और भोजपुरी को शारदा सिन्हा दीदी ने जो उत्कर्ष और गरिमा प्रदान की उसका आकलन कर पाना असम्भव है. आप जहां रहेंगी, शारदा सी सबकी प्रार्थनाओं में रहेंगी. अनंत की यात्रा के लिए आपका प्रस्थान शांतिमय हो. विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं.

रवि किशन ने भी जताया दुख
भाजपा सांसद और भोजपुरी सुपर स्टार रवि किशन ने लिखा, स्वर की देवी हमारे संस्कृति के पहचान जिनके आवाज के बिना छठ पर्व शादी विवाह सब अधूरा होता है आज छठी मईया मां शारदा सिन्हा को अपने पास बुला लिए. छठी मईया इनको स्वर्ग प्रदान करें.

खेसारी लाल यादव
तो स्टार खेसारी लाल यादव ने लिखा, स्वर के अद्भुत साधिका, लोकगायिका शारदा सिन्हा के निधन के खबर से आंख नम हैं. उनकी आवाज से बिहार की मिट्टी का अहसास कराया.
गायिका देवी ने उनकी गरिमामयी गायिकी को याद करते हुए कहा, मुझे उनके निधन से बेहद दुख हुआ है. आज संगीत जगत में शोक की लहर है. उन्होंने भोजपुरी गीतों की गरिमा को ध्यान में रखा.

एजेंसी: इनपुट

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news