Sharda Sinha Last Video: अपने छठ गीतों के लिए फेमस लोक गायिका शारदा सिन्हा ने 72 साल की उम्र में दिल्ली के एम्स अस्पताल में लंबी बीमारी के बाद 5 नवंबर को दुनिया को अलविदा कह दिया. उनकी आवाज इतनी मधुर थी कि वे हर घर में लोकप्रिय थीं, खासकर उनके छठ गीत जो हर साल त्योहार पर सुने जाते हैं. शारदा सिन्हा ने छठ त्योहार के पहले ही दिन आखिरी सांस ली थी. इसके बाद 7 नवंबर को पटना के गुलबी घाट पर राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हालांकि, उनकी यादें अभी तक फैंस के दिलों ताजा हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर उनका एक आखिरी वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे अस्पताल के बेड पर लेटी हुई छठ गीत गाते हुए दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो को देखने के बाद फैंस की आंखें नम हो गईं. वे अपने गीतों से हमेशा लोगों के दिलों में जीवित रहेंगी. उनके योगदान को संगीत और भारतीय संस्कृति में हमेशा याद किया जाएगा. वायरल वीडियो में सिंगर अपने आखिरी पलों में छठी मैया को अपने गीतों से याद करती नजर आ रही हैं. 



वायरल हुआ शारदा सिन्हा का आखिरी वीडियो 


इस वीडियो को देखने के बाद किसी के भी पलकें भीग जाए. वीडियो में शारदा सिन्हा बहुत कमजोर दिख रही हैं और उनके पास एक बच्ची बैठी नजर आ रही है, जो उनके साथ गाती नजर आ रही है. शारदा सिन्हा के निधन से लगभग डेढ़ महीने पहले उनके पति ब्रजकिशोर सिन्हा का निधन हो गया था. इस दुखद घटना को लेकर शारदा सिन्हा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट भी शेयर किया था, जिसमें उन्होंने अपने पति के जाने का दुख जताया था. ये समय उनके लिए बहुत कठिन था, लेकिन उन्होंने अपने परिवार और फैंस से मिले समर्थन को भी माना. 


पहले 'हिंदुओं' पर दिया बड़ा बयान, जब होने लगे ट्रोल; तो विक्रांत मैसी को देनी पड़ी सफाई; बोले- 'मेरे भाई ने धर्म परिवर्तन किया..'


अपने गानों में हमेशा रहेंगी जिंदा 


शारदा सिन्हा ने छठ महापर्व के लिए कई मशहूर गीत गाए, जिनको खूब सुना और पसंद किया जाता है. उनके गीतों के बीन छठ पर्व अधूरा सा लगता है. उनके गाए गीत सिर्फ देश में ही नहीं, बल्कि विदेशों में सुने जाते हैं. शारदा सिन्हा ने अपनी मीठी आवाज से भोजपुरी और मैथिली संगीत को नई पहचान दिलाई और साथ ही बॉलीवुड में भी अपने गानों से धूम मचाई. उन्होंने सलमान खान की फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ का गाना ‘कहे तोसे सजना’, ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर पार्ट 2’ का ‘तारा बिजली से पतले’ और ‘चारफुटिया छोकरे’ जैसी फिल्मों में गाने गाए. 


Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal  पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.