EPFO UAN Activation: पहले चरण में 30 नवंबर, 2024 तक चालू वित्त वर्ष 2024-25 में शामिल होने वाले अपने सभी कर्मचारियों के लिए आधार-आधारित ओटीपी के जरिये यूएएन को सक्रिय करने की प्रक्रिया पूरी करनी होगी, जिसकी शुरुआत नए शामिल होने वाले कर्मचारियों से होगी.
Trending Photos
EPFO Latest News: केंद्र सरकार ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) को निर्देश दिया है कि वह यह सुनिश्चित करे कि रोजगार से जुड़ी प्रोत्साहन (ELI) योजना का लाभ उठाने के लिए कर्मचारियों का सार्वभौमिक खाता संख्या (UAN) एक्टिव हो.
श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन प्रभावी पहुंच के लिए अपने क्षेत्रीय और ‘जोनल’ कार्यालयों को शामिल करेगा. बयान के अनुसार, "यह सुनिश्चित करने के लिए कि अधिकतम संख्या में नियोक्ता तथा कर्मचारी ईएलआई योजना से लाभान्वित हों, उसने ईपीएफओ को नियोक्ताओं के साथ अभियान के रूप में काम करने और कर्मचारियों के यूएएन को सक्रिय करने का निर्देश दिया है."
EPFO ऑफिस जाने की नहीं जरूरत
UAN को सक्रिय करने से कर्मचारियों को ईपीएफओ की व्यापक ऑनलाइन सेवाओं तक निर्बाध पहुंच मिलती है, जिससे वे अपने भविष्य निधि (पीएफ) खातों का आसानी से मैनेज कर सकते हैं. इसके अलावा PF पासबुक देख तथा डाउनलोड कर सकते हैं. वहीं, पैसा निकासी या ट्रांसफर के लिए ऑनलाइन दावे प्रस्तुत कर सकते हैं.
साथ ही पर्सनल डिटेल्स भी अपडेट कर सकते हैं और अपने क्लेम पर रियल टाइम नजर रख सकते हैं. इससे कर्मचारियों को अपने घर बैठे ही ईपीएफओ सेवाओं तक चौबीसों घंटे पहुंच प्राप्त हो सकेगी, जिससे उन्हें ईपीएफओ कार्यालय में जाने की आवश्यकता नहीं होगी.
24 घंटे मिलेगी निर्बाध सुविधा
नियोक्ताओं को पहले चरण में 30 नवंबर, 2024 तक चालू वित्त वर्ष 2024-25 में शामिल होने वाले अपने सभी कर्मचारियों के लिए आधार-आधारित ओटीपी के जरिये यूएएन को सक्रिय करने की प्रक्रिया पूरी करनी होगी, जिसकी शुरुआत नए शामिल होने वाले कर्मचारियों से होगी.
इसके बाद उन्हें अपने साथ काम करने वाले सभी कर्मचारियों के लिए यह प्रक्रिया पूरी करनी होगी. दूसरे चरण में, यूएएन ‘एक्टिवेशन’ में ‘चेयरा पहचानने’ की प्रौद्योगिकी के माध्यम से बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण की सुविधा शामिल होगी.