Vikrant Massey: विक्रांत मैसी जल्द ही 'द साबरमती रिपोर्ट' में नजर आने वाले हैं. इन दिनों एक्टर इस फिल्म की जमकर प्रमोशन में लगे हुए हैं. इसी बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने 'हिंदुओं' और 'आजादी' को लेकर कुछ कहा था, जिसके बाद उनको ट्रोल कर दिया गया और अब उन्होंने अपनी सफाई पेश की है.
Trending Photos
Vikrant Massey On Trolls Question His Secularism: '12वीं फेल' की अपार सफला और कई सारे अवॉर्ड अपने नाम करने के बाद विक्रांत मैसी अब जल्द ही धीरज सरना के डायरेक्श में बनी 'द साबरमती रिपोर्ट' में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म को एकता कपूर ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म में विक्रांत के साथ राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा जैसे और कई कलाकार नजर आने वाले हैं. कुछ समय पहले फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसको सभी का अच्छा रिस्पॉन्स मिला. ये फिल्म 2002 को गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में लगी आग पर आधारित है.
इसी बीच फिल्म की कास्ट इसके प्रमोशन में लगी हुई है. ये फिल्म 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इसी बीच विक्रांत मैसी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने 'हिंदुओं' और 'आजादी' को लेकर कुछ बयान दिए, जो लोगों को पसंद नहीं आए और इसको लेकर उनको सोशल मीडिया पर काफी ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ रहा है. इतना सब होने के बाद अब विक्रांत को इन सभी बातों पर अपनी सफाई पेश करनी पड़ रही है. हाल ही में शुभांकर मिश्रा के साथ अनप्लग्ड पर विक्रांत ने उन आलोचनाओं पर सीधा जवाब दिया.
ट्रोलिंग पर क्या बोले विक्रांत मैसी?
जिनमें उनके धर्मनिरपेक्षता पर सवाल उठाए गए. उन्होंने कहा, 'सच्चा धर्मनिरपेक्ष व्यक्ति वही है, जो धर्म, जाति या पृष्ठभूमि की परवाह किए बिना सभी के साथ खड़ा रहता है'. विक्रांत ने सोशल मीडिया की बंटी हुई सोच पर बात करते हुए कहा कि उनके सिद्धांत नहीं बदले हैं. वे खुद को एक उदार इंसान मानते हैं, जो कट्टरता से दूर रहते हुए विविधता को अपनाना पसंद करते हैं'. जब इंटरव्यू के दौरान विक्रांत से धर्मनिरपेक्षता के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने इसे मिल-जुल कर रहना, एक-दूसरे की संस्कृति का आदर करना और अपनी संस्कृति पर गर्व करना बताया. उनका मानना है कि हर चीज को समझना चाहिए, न कि सिर्फ सही-गलत के आधार पर देखना चाहिए.
मेरे भाई ने अपना धर्म भी बदल लिया- विक्रांत मैसी
विक्रांत के मुताबिक, धर्मनिरपेक्षता का मतलब है दूसरों को अपनाना बिना किसी को नीचा दिखाए या खुद को ऊंचा साबित किए बिना. विक्रांत ने अपने पर्सनल एक्सपीरियंस के बारे में बात की और बताया कि उनके परिवार में विविधता और उनके अपने मूल्यों में कैसे समानताएं हैं. उन्होंने कहा, 'मेरे माता-पिता ने अलग जाति से होने के बावजूद शादी की थी, मैंने भी ऐसा ही किया. मेरे भाई ने अपना धर्म भी बदल लिया. इससे ज़्यादा धर्मनिरपेक्षता क्या हो सकती है?'. उन्होंने कहा, 'पहले मुझे लगता था कि हिंदू खतरे में हैं, लेकिन अब ऐसा नहीं लगता. पहले मुझे लगता था कि मुस्लिम खतरे में हैं, लेकिन अब मुझे ऐसा भी नहीं लगता'.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.