Patna: भोजपुरी सिनेमा की खूबसूरत अदाकारा काजल राघवानी (Kajal Raghwani) ने अपनी अदायगी से लाखों लोगों का दिल जीता है. उनकी अभिनय कला को भोजपुरी सिनेमा में बहुत पसंद किया जाता है. जितना अधिक काजल अपनी फिल्मों के लिए मशहूर हैं उतना ही वो सोशल मीडिया पर भी छाई रहती हैं. काजल राघवनी को सोशल मीडिया पर लाखों लोग फॉलो करते हैं. सोशल मीडिया पर वो अक्सर मजेदार वीडियो साझा करती रहती हैं. इन दिनों  काजल राघवानी भोजपुरी गाना 'हाफ कट चोलिया से' (Half Cut Choliya Se) का वीडियो यूट्यूब पर गदर मचाए हुए है. इस वीडियो में काजल राघवानी की दिलकश अदाएं लोगों का दिल जीत रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


एलबम 'पियवा बड़ा सतावेला' (Piyawa Bada Satawela) का गाना  'हाफ कट चोलिया से' को गाया है राजा रॉय और खुशबू जैन ने. हाफ कट चोलिया से' में प्रदीप पांडे संग काजल राघवानी की मस्त केमिस्ट्री ने फैंस  को दिवाना बना दिया है. ये गाना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस गाने को अब तक 1 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. खबर लिखे जाने तक इस गाने को 11,231,145 व्यूज मिल चुके हैं.


ये भी पढ़ें- Rakhi Sawant के गाने ने पल भर में किया फैंस का दर्द फेल, जमकर लगाया तेल!


बता दें कि खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की जोड़ी फैन्स को पर्दे पर खूब पसंद आती है. उनकी फिल्में, गाने और वीडियो भोजपुरी सिनेमा के शौकीन बड़े चाव से देखते हैं. उनके कई गानें यूट्यूब पर धमाल मचाए हैं. ऐसा ही एक गाना है 'डाल दे केवाड़ी में किल्ली' (dal De Kewari me killi)  ने सोशल मीडिया पर गदर मचा दिया है.